स्वास्थ्य विभाग की पहल, मलेरिया रथ से होगी मौके पर जांच
Guna News: जिले में मलेरिया और डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और जनजागरूकता के उद्देश्य से बुधवार को मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह अभियान कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देश पर तथा प्रभारी सीएमएचओ डॉ. आर.आर. माथुर के मार्गदर्शन में शुरू हुआ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बमोरी से डॉ. लक्ष्मी कुमार ने रथ को मलेरिया प्रभावित गांवों की ओर रवाना किया। यह रथ गांव-गांव जाकर मच्छर जनित बीमारियों से बचाव, साफ-सफाई और लार्वा नष्ट करने जैसे उपायों की जानकारी देगा।
अभियान के दौरान बुखार पीड़ितों की मौके पर ही जांच की जाएगी और मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर तत्काल दवा उपलब्ध कराई जाएगी। रथ में मलेरिया कार्यालय से मनोज शर्मा, फिरोज खान और एमटीएस बमोरी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में बीपीएम, लैब टेक्नीशियन, ग्रामीणजन और स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ शामिल रहा। अभियान का उद्देश्य गांव-गांव जाकर समय पर मलेरिया की पहचान कर उसका त्वरित उपचार और रोकथाम सुनिश्चित करना है।