Movie prime

हरियाणा में महिला सरपंच सहित दो पंच बर्खास्त, आरोप सुनकर होगी हैरानी,जाने पूरा मामला

हरियाणा में महिला सरपंच सहित दो पंच बर्खास्त, आरोप सुनकर होगी हैरानी,जाने पूरा मामला
 
 महिला सरपंच सहित दो पंच बर्खास्त
In Haryana, two judges including the woman sarpanch were dismissed, you will be surprised to hear the allegations, know the whole matter

HARYANA NEWS:लाडवा क्षेत्र के गांव झिरबड़ी की महिला सरपंच और 2 पंचों को डीसी नेहा सिंह ने पद से बर्खास्त कर दिया है। झिरबड़ी की महिला सरपंच सुमन देवी और वार्ड-3 से सतनाम सिंह और वार्ड-7 से गुरविंद्र सिंह 6 महीने से अधिक समय से अमेरिका में हैं।

महिला सरपंच का पति चुनाव से पहले ही अमेरिका गया है। इसके बाद सरपंच सुमन भी अमेरिका चली गई। इसके चलते ग्राम पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा था। वहीं, महिला सरपंच के देवर राजीव ने कहा कि भतीजे का अमेरिका का वीजा आया था। बेटे के साथ केयर टेकर के तौर पर सुमन इस्तीफा देकर विदेश गई है।

तीन बार नोटिस दिए, पर कोई पक्ष रखने नहीं आया

बीडीपीओ की ओर से महिला सरपंच व दोनों पंचायत सदस्यों को तीन नोटिस दिए, घर पर नोटिस चस्पाए, लेकिन तीनों की तरफ से कोई पक्ष नहीं रखा गया।

सरपंच और पंचों का चुनाव जल्द होगाः डीसी

डीसी नेहा सिंह का कहना है कि महिला सरपंच सुमन व उक्त दोनों पंच बैठकों से नदारद थे। नियमानुसार नोटिस भी इश्यू किए। अब सुमन व दोनों पंचायत सदस्यों को बर्खास्त किया है। जल्द ही नियमानुसार सरपंच व पंचों का चुनाव होगा।