JIND NEWS:पूर्व सैनिकों ने वीर नारियों को किया सम्मानित

कस्बे के लंगरघर पर पूर्व सैनिक वेलफेयर सोसाइटी ने वीर नारियों को सम्मानित किया। पूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए कैंप लगाया गया। कार्यक्रम में सोनिया इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जुलाना की तहसीलदार शालिनी लाठर ने शिरकत की। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक नरेंद्र लाठर ने बताया कि सोसाइटी ने उन महिलाओं को सम्मानित किया है जिनके पति 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में भाग लेकर लौटे और यहां आने पर उन्होंने देशसेवा की।
सरकार केवल उन्हीं को सम्मानित करती है जो सेना में शहीद हुए लेकिन संगठन ने उन योद्धाओं कि विधवाओं को सम्मानित किया है जो तीनों युद्धों में दुश्मन को धुल चटाकर लौटे थे। तहसीलदार शालिनी लाठर ने कहा कि हमें शहीदों का पूरा मान सम्मान करना चाहिए क्योंकि उन्हीं के बलिदान की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।