Movie prime

Hisar News: हिसार शहर में कटे लोगों के जिओ फाइबर के कनेक्शन, नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई 

हिसार द्वारा आज चलाए जा रहे इस सफाई अभियान के दौरान क्रेन की सहायता से रोड पर कार्य किया जा रहा था। जिस कारण से जिंदल चौक से जिंदल हॉस्पिटल तक पूरा दिन जाम की समस्या बनी रही।
 
Jio Fiber connections of people cut in Hisar city

Hisar News: हिसार शहर में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बिछाए गए जिओ फाइबर के तारों के जाल को आज सफाई अभियान के दौरान काट दिया। शहर में आज पूरा दिन जिंदल चौक से जिंदल हॉस्पिटल की तरफ जाने वाले मार्ग पर नगर निगम का सफाई अभियान जारी रहा।

इस दौरान नगर निगम ने रोड पर अवैध रूप से जिओ फाइबर के अलावा अन्य इंटरनेट कनेक्शन हेतु तारों के जाल को काटकर रोड पर गिरा दिया। नगर निगम की टीम आज दो छोटी क्रेन से संपूर्ण दिन जिंदल चौक से जिंदल हॉस्पिटल की तरफ जाने वाली रोड पर बिछे तारों के अवेध जाल को हटाने में लगी रही।

पूरा दिन सफाई अभियान के दौरान जाम की समस्या से लोग रहे परेशान

नगर निगम हिसार द्वारा आज चलाए जा रहे इस सफाई अभियान के दौरान क्रेन की सहायता से रोड पर कार्य किया जा रहा था। जिस कारण से जिंदल चौक से जिंदल हॉस्पिटल तक पूरा दिन जाम की समस्या बनी रही।

इस दौरान कई बार बड़े वाहनों के कारण दिन में रोड पर जाम देखने को मिला। जाम की स्थिति के चलते आज एंबुलेंस के सायरन भी पूरा दिन खूब सुनाई दिए। जिंदल हॉस्पिटल में आने वाले हजारों लोगों को भी आज इस रोड पर लगे जाम के कारण दिन में परेशानी का सामना करना पड़ा। 

शहर को रोशन करने हेतु नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइटें की जा रही है ठीक

नगर निगम हिसार द्वारा शहर को रोशन करने हेतु रोड पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को ठीक और दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावा जो स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैं, उन्हें बदलकर उनकी जगह नई स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जा रही हैं।

आज शहर में स्ट्रीट लाइट ठीक करने के दौरान स्ट्रीट लाइटों के पोल पर अवैध रूप से लगे जिओ फाइबर और इंटरनेट के तारों के जाल को भी काट कर नीचे गिराया गया।

अवैध रूप से पीछे तारों के जल के कारण किसी भी वक्त शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा होने का भी खतरा बना रहता था। जिस वजह से नगर निगम हिसार के कर्मचारियों ने इन तारों के जाल को हटाकर आज रोड को साफ सुथरा किया और स्ट्रीट लाइटें ठीक करने का काम भी किया गया।