Movie prime

 हरियाणा-पंजाब में जमीनों के रेट होंगें डबल! रेलवे का ये नया प्रोजेक्ट करा देगा बल्ले बल्ले 

Haryanaline: यह रेलवे लाइन (new railway line) हरियाणा पंजाब से होकर गुजरेगी, जिससे  कई राज्यों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ साथ सफर भी आसान होगा साथ ही जिनकी जमीन इस ओर हैं उनकी कीमतें भी दोगुनी हो जाएंगी।
 
रेलवे का ये नया प्रोजेक्ट करा देगा बल्ले बल्ले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जम्मू तक नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी जोरों सोरों से चल रही है। 

हरियाणा पंजाब के लोगों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जम्मू (Delhi to Jammu) तक नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी जोरों सोरों से चल रही है। 

जमीनों के रेट होंगें डबल 


यह रेलवे लाइन (new railway line) हरियाणा पंजाब से होकर गुजरेगी, जिससे  कई राज्यों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ साथ सफर भी आसान होगा साथ ही जिनकी जमीन इस ओर हैं उनकी कीमतें भी दोगुनी (Property prices doubled) हो जाएंगी। उन्हें काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है।


जानें कहाँ कहाँ बिछाई जायगी ये रेलवे लाइन 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली से जम्मू (Delhi to Jammu) तक मौजूदा रेलवे पर दबाव काम करने और साथ साथ रेलगाड़ी की Speed बढ़ाने के लिए इस प्रोजेक्ट पर काम किया जायगा।  दिल्ली से जम्मू तक नई रेलवे लाइन (new railway line) बिछाने के प्रयास शुरू हो गए हैं।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से अंबाला तक 2 रेलवे लाइन और अंबाला से जम्मू तक 1 रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।

दिल्ली डिवीजन को अंबाला तक 200 किलोमीटर रेल सेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है और फिरोजपुर डिवीजन को जालंधर से जम्मू सेक्शन (Jalandhar to Jammu section)की जिम्मेदारी दी गई है।

अंबाला डिवीजन (Ambala Division) को अंबाला छावनी से जालंधर तक 200 किलोमीटर रेल सेक्शन (rail section) की जिम्मेदारी दी गई है  यह सर्वेक्षण एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है।


वर्तमान में इस रेल मार्ग पर काफी दिक्तें 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की केवल 2 ट्रैक होने के कारण कई समस्याएं उत्पन होती हैं। एक ट्रेन को गुजरने देने के लिए दूसरी को का इन्तजार ना रेलवे विभाग (Railway Department) बल्कि आमजन का भी समय बर्बाद करता है।

इस रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट (survey report) रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। रेलवे बोर्ड की एक समिति इस परियोजना पर निर्णय लेगी। फिलहाल रेलवे( Indian Railways) की ओर से इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।