Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान में कल से 28 जनवरी तक सांभर उत्सव की रहेगी धूम, भजनलाल सरकार पर्यटकों के लिए करेगी टेंट सिटी विकसित

Rajasthan News: राजस्थान में कल से 28 जनवरी तक सांभर उत्सव की रहेगी धूम, भजनलाल सरकार पर्यटकों के लिए करेगी टेंट सिटी विकसित
 
 Sambhar festival will be celebrated in Rajasthan
Rajasthan News: Sambhar festival will be celebrated in Rajasthan from tomorrow to 28th January, Bhajanlal government will develop tent city for tourists.

Sambhar utsav in Rajasthan: राजस्थान के सांभर झील के मुहाने पर इस बार राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 24 से 28 जनवरी तक पांच दिवसीय सांभर Festival का आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल की शुरुआत 24 जनवरी को पौराणिक तीर्थ देवयानी सरोवर पर महाआरती से होगी।  

Festival को लेकर सांभर नगर पालिका सभागार में उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। इसमें एसडीएम सुमन चौधरी, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, ब्लॉक सीएमएचओ राज चौधरी और नगर पालिका ईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस वर्ष फेस्टिवल को तीन दिनों के बजाय पांच दिनों का किया गया है। फेस्टिवल को गुजरात के कच्छ में होने वाले festival की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सांभर में सालभर पर्यटकों के लिए टेंट सिटी विकसित करने की भी योजना है।  

Festival के दौरान रोजाना अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें देश-विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही एडवेंचर गतिविधियां भी आकर्षण का केंद्र होंगी। फेस्टिवल में देश-विदेश से हजारों पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है, जो सांभर झील और Rajasthan की सांस्कृतिक धरोहरों का आनंद ले सकेंगे।