Movie prime

Sirsa News: सिरसा के बच्चों को मिलेगी अब दिल्ली, गुड़गांव जैसी गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने किया कैंपस का शुभारंभ 

Sirsa News: सिरसा के बच्चों को मिलेगी अब दिल्ली, गुड़गांव जैसी गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने किया कैंपस का शुभारंभ 
 
Sirsa News: Children of Sirsa will now get quality education like Delhi, Gurgaon, Cabinet Minister Ranbir Gangwa inaugurated the campus.

Sirsa News: हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में अब बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्राप्त करने हेतु दिल्ली, गुडगांव जैसे बड़े शहरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सिरसा जिले के बच्चे अब अपने शहर में ही गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा हासिल कर सकेंगे। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सिरसा शहर स्थित दा आर्यन स्कूल के चौथे  कैंपस का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सिरसा जिले के बच्चों का सौभाग्य है कि फतेहाबाद भिवानी और हिसार के बाद सिरसा जिले के विद्यार्थियों को अब गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुड़गांव, दिल्ली जैसे दूरद-दराज के शहरों में पढ़ाई हेतु जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव के चलते सिरसा जिले के बच्चे दूर-दूर बड़े शहरों में जाकर अपनी पढ़ाई करते थे। लेकिन अब संपूर्ण आधुनिक सुविधाओं से लैस इस कैंपस में पढ़ाई कर अपना भविष्य बना सकते हैं।

आर्यन स्कूल से पढ़ाई कर हजारों छात्रों ने हासिल किया पद और प्रतिष्ठा 

सिरसा जिले में आर्यन स्कूल के चौथे केंपस का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि स्कूल से पढ़ाई कर हजारों छात्रों ने अपना भविष्य संवारते हुए पद और प्रतिष्ठा हासिल की है। हिसार, भिवानी और फतेहाबाद के बाद अब आर्यन स्कूल सिरसा जिले के बच्चों का भी भविष्य सुधारने का काम करेगा।

आर्यन स्कूल में बच्चों के लिए इंडोर और आउटडोर खेलों की व्यवस्था के अलावा 550 व्यक्तियों की क्षमता वाला भाव ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। खेलों को बढ़ावा देने हेतु इस स्कूल में इंडोर स्विमिंग पूल, स्केटिंग रिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल और अन्य खेलों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूल के निदेशक राकेश गोयल ने कहा कि दा आर्यन स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक रूप से भी सशक्त बनाना है।

FROM AROUND THE WEB

News Hub