Jind Crime: तेज रफ्तार गाड़ी ने खड़ी गाडियों में मारी टक्कर, चार व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल

Jind Crime: जींद शहर के पटियाला चौक रेड लाइट पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने आगे खड़ी कार में टक्कर मार दी। जिससे दो गाड़ियों में सवार चार लोग घायल हो गए। शहर थाना पुलिस घायल की शिकायत पर टक्कर मारने वाले गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करनाल निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राखी गढी से कार में सवार होकर घर वापस लौट रहा था। पटियाला चौक रेड लाइट पर उनकी गाड़ी खड़ी हुई थी। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी आगे खड़ी दूसरी गाड़ी से जा टकराई।
जिसमें उसे तथा उसके चाचा ओमप्रकाश तथा उनके आगे खड़ी गाड़ी म़े सवार शिव कालोनी निवासी विशाल तथा मनोहरपुर निवासी अमजीत घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया। टक्कर मारने वाले गाड़ी चालक की पहचान अनमोल के रूप में हुई। शहर थाना पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर अनमोल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी से मारपीट करने पर पुलिसकर्मी पति पर मामला दर्ज
जींद में पत्नी के साथ मारपीट कर क्वाटर से निकालने तथा मानसिक उत्पीड़न करने पर महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ईएचसी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस कालोनी निवासी पूनम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ईएचसी पति नीर के साथ पुलिसलाइन के सरकारी क्वार्टर में बच्चों समेत रहती थी। गत सात जून को आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और क्वार्टर से निकाल दिया। जब उसके मायका पक्ष के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। महिला थाना पुलिस ने पूनम की शिकायत पर ईएचसी पति नीर के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने, मानसिक शोषण करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।