Movie prime

जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान ने अधिवक्ताओं को जताया आभार

जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान ने अधिवक्ताओं को जताया आभार
 
jind news

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाले विकास लोहान ने कहा कि अधिवक्ताओं ने जो उन पर विश्वास जताया है, उसके लिए वो उनका आभार व्यक्त करते हैं। बार के बेहतरी के लिए जो होगा वो करने को तैयार हैं। जो नए अधिवक्ता आ रहे हैं, उनके लिए सीट की व्यवस्था की जाएगी। चैम्बर के लिए जो भी प्रयास होंगे, वो किए जाएंगे। प्रधान बने विकास लोहान को 489 प्राप्त हुए ओर वो 118 मतों से जीते।


उप प्रधान विशाल खटकड़ ने कहा कि वो 68 मतों से जीत कर उप प्रधान बने हैं। वो भले ही उप प्रधान बने हैं लेकिन जो भी वो काम करेंगे वो अधिवक्ताओं की भलाई के लिए होगा। अन्य जिलों से आप कंप्येर करोगे तो आपको पता लगेगा कि जिसे आपने चुना है, वो आपके लिए स्टैंड लेगा। जो नए अधिवक्ता प्रेक्टिस के लिए आ रहे हैं, उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया जाएगा। सचिव संदीप कौशिक ने कहा कि वो बार के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हैं। इस चुनाव में न किसी की जीत हुई है और न ही हार हुई है। सभी आपस में दोस्त हैं। कल भी वहीं थे और आज भी वही हैं। बार की गरिमा को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास और काम किया जाएगा।