Jind News: उचाना हलके को नववर्ष पर मिला लितानी रोड की सौगात, करोड रुपए की लागत से बना नया रोड

Jind News: जींद जिले में पीडब्ल्यूडी द्वारा उचाना के लितानी रोड को 18 फीट से 23 फीट करने पर 1237 लाख रुपए के करीब की राशि खर्च की है। सड़क की चौड़ाई बढ़ने से वाहन चालकों, ग्रामीणों की मांग पूरी हुई है। काफी लंबे समय से वाहनों की संख्या इस रोड पर बढ़ने से चौड़ाई बढ़ाने की मांग वाहन चालक करते आ रहे थे। 17 किलोमीटर के करीब उचाना कलां से लितानी गांव की सीमा तक सड़का निर्माण किया गया है। 18 महीने के आस-पास का समय सड़क के काम को लेकर था। करीब 10 महीने में इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। उचाना खुर्द गांव में पेवर ब्लॉक लगाए गए है तो काकड़ोद गांव में पेवर ब्लॉक लगाने के साथ-साथ गंदे पानी की निकासी को लेकर नाला भी सड़क किनारे बनाया गया है। हर गांव में साइन बोर्ड लगाए गए है।
ग्रामीण राजेंद्र, राममेहर, सुखबीर, सुनील ने कहा कि लितानी रोड से वाहन चालक हिसार, बरवाला आते-जाते है। यहां सड़क की चौड़ाई कम होने से वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। कई जगहों से सड़क टूटने लगी थी। सड़क का काम पूरा होने से वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। सड़क पर तेजी से काम किया गया। जल्द सड़क का पूरा होने से आवागमन में सुविधा होने लगी है। पहले वाहन की क्रासिंग के दौरान हादसा का डर रहता था। अब चौडाई बढ़ने से वाहनों की क्रासिंग के दौरान डर वाहन चालक को नहीं रहता है। इस रास्ते से आस-पास गांवों के वाहन चालक भी आते-जाते है।
उचाना में बिछेगा सड़कों का जाल
देवेंद्र चतरभुज अत्री, भाजपा विधायक, उचाना ने बताया कि गांव को गांव से जोड़ने के लिए सड़कों का भाजपा सरकार की सोच का हिस्सा है। उचाना के लितानी रोड की चौड़ाई बढ़ने का काम पूरा हो चुका है। 1237 लाख रुपए के आस-पास की राशि खर्च हुई है। उचाना में सड़कों का जाल आने वाले दिनों में बिछेगा। गांव को गांव से जोड़ने वाला कोई रास्ता कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा। जहां जरूरत होगी वहां सड़क की चौड़ाई बढाई जाएगी ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। सबका साथ सबका विकास सोच के तहत सरकार काम कर रही है।