Jind News: दिहाड़ी कटने पर बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे अकालगढ़ गांव के मजदूर, प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
अनिल कुमार एबीपीओ जुलाना ने कहा कि मनरेगा हाजिरी के बेस पर नही है, परफॉर्मेंस आधारित है। एक दिन में जितना काम दिया जाता है। मजदूर को वह काम पूरा करना होता है। अगर मजदूरों ने काम ही पूरा नही किया तो दिहाड़ी कैसे मिल सकती है। फेक्टर के तहत जितना काम किया है उसकी की दिहाड़ी दी जाती है।

Jind News: जुलाना में मनरेगा की दिहाड़ी कटने पर अकालगढ़ गांव के मजदूर बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। मजदूरों की मांग है कि उनकी काटी गई दिहाड़ी वापस उनके खातों में डाली जाए। मजदूरों ने कहा कि अगर इस प्रकार प्रशासन द्वारा उनकी तैयारी काटी गई तो भविष्य में परिवार पालना भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दिहाड़ी मजदूरी करके तो हम अपना परिवार पलते हैं, ऊपर से प्रशासन हमारी दिहाड़ी भी काट लेता है ऐसे में हम अपना घर कैसे चलाएंगे।
काम की एमबी भरने के बाद भी कट गई मजदूरों की दिहाड़ी
अकालगढ़ गांव के मनरेगा मजदूर राज, कामरेड सुरजभान, सोनू, दिनेश, गीता, प्यारी, माया, रेखा आदि ने बताया कि उन्होंने मनरेगा के तहत काम किया था। काम की एमबी भरने के बाद भी उनकी 140 रुपए प्रति दिन की दिहाड़ी काट ली गई। मनरेगा के तहत 255 दिहाड़ी बनती हैं। दिहाड़ी कटने से लगभग 35 हजार रुपए का नुकसान मजदूरों को हुआ है। मजदूरों की मांग है कि उनकी काटी गई दिहाड़ी दी जाए ताकि मजदूरों को कोई परेशानी ना हो। अनिल कुमार एबीपीओ जुलाना ने कहा कि मनरेगा हाजिरी के बेस पर नही है, परफॉर्मेंस आधारित है। एक दिन में जितना काम दिया जाता है। मजदूर को वह काम पूरा करना होता है। अगर मजदूरों ने काम ही पूरा नही किया तो दिहाड़ी कैसे मिल सकती है। फेक्टर के तहत जितना काम किया है उसकी की दिहाड़ी दी जाती है।
नगूरां-अलेवा रोड पर हसनपुर के बनवाया स्पीड ब्रेकर
नगूरां-अलेवा रोड पर हसनपुर के पास ब्रेकर नहीं होने से निरंतर दुर्घटनाएं हो रही थी। उचाना हलके के विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री के संज्ञान में ये मामला आने के बाद तुरंत प्रभाव से यहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाने का काम किया ताकि सड़क हादसे में कमी हो। स्पीड ब्रेकर बनने से स्पीड से आने-जाने वाले वाहन चालकों को स्पीड कम करनी पड़ती है जिससे हादसा होने का डर नहीं रहता है।
सुरेंद्र अत्री खरकभूरा, शीशपाल चहल बड़ौदा ने बताया कि हसनपुर के पास गणेश फिलिंग स्टेशन के पास काफी लंबे समय से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग वाहन चालक एवं राहगीर करते आ रहे है। यहां पर निरंतर दुर्घटनाएं हो रही थी। इसको लेकर जब विधायक देवेंद्र चरतभुज अत्री को बताया गया तो तुरंत प्रभाव से यहां पर स्पीड़ ब्रेकर बनवाए गए। विधायक कोई भी समस्या का पता लगने के बाद तुरंत प्रभाव से उस पर अमल करते हुए उस समस्या को दूर करने का काम करते है।
ब्रेकर बनने से रोड पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा विराम
हसनपुर गांव के पास बने रोड पर ब्रेकर ना होने के कारण तेज स्पीड में आने वाले वाहनों से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता था। कई बार इस रोड पर तेज स्पीड के कारण लोगों के एक्सीडेंट हो चुके हैं। डिस्काउंट से पैसे काफी समय से हसनपुर गांव के ग्राम वासी इस रोड पर ब्रेकर बनाने हेतु विधायक से मांग कर रहे थे। विधायक ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए इस रोड पर ब्रेकर का निर्माण करवा दिया है। इस रोड पर ब्रेकर बनने के बाद अब सड़क दुर्घटना जैसी अनहोनी घटनाओं से भी निजात मिलेगी।