CBSE परीक्षाओं में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर लगी रोक, इस्तेमाल करने पर लगेगा 2 साल का प्रतिबंध

CBSE new rule for exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा लगाते हुए ऐसे मामलों में सजा को भी बढ़ा दिया है। ये फैसला विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए तथा शिक्षित नागरिक बनने के हित में लिया गया है। ताकि विद्यार्थी इन उपकरणों के माध्यम से परीक्षा में नकलबाजी ना कर पाएं और विद्यार्थियों को गंदी आदतों से छुटकारा मिले।
परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए जाने पर लग सकता हैं 2 साल का प्रतिबंध
CBSE बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे दो साल तक परीक्षा के लिए प्रतिबंधित तथा बैन कर दिया जाएगा। अभी ऐसे केसों में एक साल तक परीक्षा देने पर प्रतिबंध है। इसके अलावा अफवाह फैलाने के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने जानकारी देते हुए सूचित किया कि, पिछले कई सालों में विद्यार्थियों की तरफ से सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर गलत अफवाहें फैलाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसी के मद्देनजर रखते हुए परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल करने या अपने पास रखने पर विद्यार्थी न केवल इस साल, बल्कि अगले साल तक परीक्षा नहीं दे सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे में इन्हें रोकने के लिए सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने को भी अनुचित साधनों के नियम में शामिल किया है।
विद्यार्थीयों पर सीसीटीवी कैमरे रखेंगे निगरानी
सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार परीक्षा में बेहतर निगरानी, निष्पक्षता और पारदर्शिता रखने के लिए विद्यार्थियों पर निगरानी हेतु केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगातार नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार देश में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसलिए अभ्यर्थी अभी से परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।