HBSE Update: हरियाणा शिक्षा बोर्ड का छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, आंतरिक मूल्यांकन अंक दर्ज करने के लिए ऑनलाइन एंट्री लिंक जारी, देरी पर 5000 तक जुर्माना

HBSE Update: इस वक्त की प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Education Board) ने सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 के लिए आंतरिक मूल्यांकन अंकों की ऑनलाइन एंट्री हेतु लिंक जारी कर दिया है। बतादे की यह लिंक 3 से 20 फरवरी तक चालु रहेगा। दी गई तारीख तक आप इसका फायदा उठा सकते है। लेट होने पर आपको अतरिक्त जुर्माना पाय करना होगा।
अधिक जानकरी के लिए बता दे की विद्यालय प्रमुखों से अपील की गई है कि वे समय रहते सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी कर लें। निर्धारित समय के बाद किसी भी प्रकार के प्रतिवेदन (Report) पर विचार नहीं किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रमुख की होगी।
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने शुक्रवार को बताया कि सभी राजकीय व अराजकीय स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों (Recognized schools) तथा गुरुकुल/विद्यापीठों को INA Marks, GLS और को-करिकुलर एक्टिविटी ग्रेडिंग के अंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड करने होंगे। विद्यालय अपने लॉगिन आईडी ( Login Id) और पासवर्ड से यह कार्य कर सकेंगे।
जरुरी जानकारी-
1. प्रायोगिक परीक्षाएं 3 से 18 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी
2. विलंब से अंक अपलोड करने की अवधि 21 से 23 फरवरी 2025 तक रहेगी
3. निर्धारित समय (Prescribed time) के बाद अंक अपलोड करने पर प्रति छात्र 500 रुपए या अधिकतम 5000 रुपए का जुर्माना देय होगा
बोर्ड सचिव ने बताया खिलाड़ियों के लिए विशेष वयवस्था
अधिक जानकारी के लिए बता दे की बोर्ड सचिव(Board secretary) ने बताया कि राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ऐसे छात्रों की सूची संबंधित प्रमाणों के साथ परीक्षा से 10 दिन पूर्व बोर्ड कार्यालय में जमा करानी होगी, जिससे उनकी पुनः परीक्षा का उचित प्रबंध किया जा सके।