Movie prime

HBSE BOARD: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने एनरोलमेंट पंजीकरण की प्रक्रिया की आज से शुरू, नोवीं से 12वीं के विद्यार्थी 13 जनवरी तक करें आवेदन

हरियाणा प्रदेश के नवीन से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा आज (9 जनवरी) से एनरोलमेंट पंजीकरण हेतु आवेदन के लिए पोर्टल शुरू किया जा रहा है। विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा शुरू किए गए पोर्टल के माध्यम से 09 से 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। 13 जनवरी तक सभी विद्यार्थियों के बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं 13 जनवरी के बाद  300 रुपए विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी 14 जनवरी से 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
 
HBSE BOARD UPDATE
21 से 23 जनवरी तक नियमानुसार ऑनलाइन कर सकते हैं शुद्धियां 

HBSE BOARD: हरियाणा प्रदेश में नोवीं से 12वीं कक्षा की बच्चों के लिए काम की खबर सामने आई है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) भिवानी द्वारा परीक्षार्थियों के लिए एनरोलमेंट/पंजीकरण की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।

प्रदेश के 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा शुरू किए गए पोर्टल पर जाकर इनरोलमेंट हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित शुल्क 150 रुपए प्रति विद्यार्थी रखा गया है। वहीं अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200 रुपए प्रति विद्यार्थी आवेदन शुल्क रखा गया है। 

आज से 13 जनवरी तक करें एनरोलमेंट पंजीकरण शुल्क जमा 

हरियाणा प्रदेश के नवीन से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा आज (9 जनवरी) से एनरोलमेंट पंजीकरण हेतु आवेदन के लिए पोर्टल शुरू किया जा रहा है। विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा शुरू किए गए पोर्टल के माध्यम से 09 से 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

13 जनवरी तक सभी विद्यार्थियों के बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं 13 जनवरी के बाद  300 रुपए विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी 14 जनवरी से 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ छात्र 17 से 20 जनवरी तक एनरोलमेंट/पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते हैं।

21 से 23 जनवरी तक नियमानुसार ऑनलाइन कर सकते हैं शुद्धियां 

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने विलंब शुल्क के साथ एनरोलमेंट पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी रखी है। स्कूलों द्वारा एनरोलमेंट/पंजीकरण आवेदन के बाद यदि परीक्षार्थियों के विवरण में कोई शुद्धि की जानी है तो वह 21 से 23 जनवरी तक नियमानुसार ऑनलाइन शुद्धियां कर सकते हैं। स्कूल मुखियाओं को निर्देश हैं कि संबद्धता आवेदन फार्म और एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक से ले सकते हैं। आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक दिशा-निर्देश और पूर्ण जानकारी को अवश्य पढ़ लें।