REET 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट, अब इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

REET 2025: राजस्थान प्रदेश में REET की परीक्षा को लेकर नया अपडेट आया है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों को राहत की सांस देने वाली खबर सामने आई है। खबर के अनुसार राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा की समय सारणी भी जारी कर दी है। शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 15 जनवरी 2025 तक चलेगी। REET की परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे उम्मीदवार अब राजस्थान शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।
रीट की परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, 19 फरवरी को होंगे एडमिट कार्ड जारी
राजस्थान शिक्षा बोर्ड की ताजा अपडेट के अनुसार रीट की परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और शिक्षा विभाग की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर 19 फरवरी को इस परीक्षा हेतु विभाग द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। जो युवा शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य देख रहे हैं, उनके हेतु राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है। शिक्षा विभाग ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू कर दी है जो 15 जनवरी 2025 तक चलेगी। इस भर्ती परीक्षा हेतु सरकार ने 27 फरवरी 2025 की डेट निर्धारित की है और 19 फरवरी 2025 को शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे।
राजस्थान प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्यापक की नौकरी लगने हेतु उम्मीदवार देंगे रीट की परीक्षा
राजस्थान प्रदेश में लाखों की संख्या में उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में अध्यापक की नौकरी लगने हेतु रीट की परीक्षा देंगे।
राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने हेतु शिक्षकों की भर्ती के लिए हर साल रीट की परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
इस परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है। यह परीक्षा दो लेवल में होती हैं, लेवल- 1 और लेवल 2। लेवल लेवल वन की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक ही बच्चों को स्कूलों में पढ़ते हैं। जबकि लेवल 2 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं।
रीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें परीक्षा हेतु आवेदन अप्लाई
जो उम्मीदवार रेट की परीक्षा देने के इच्छुक हैं वह 15 जनवरी 2025 तक विभागीय पोर्टल reet2024.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे की 15 जनवरी 2025 के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा। अगर आप राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। ज्ञात हो कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं। अब शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की समय सारणी निर्धारित करने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने लगे हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें।