Movie prime

Winter Vacation update: स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर आया नया अपडेट, इस तारीख से शुरू हो सकती है 15 दिन की छुट्टियां 

जानकारी के अनुसार इस बार शीतकालीन अवकाश के दौरान अगर कोई स्कूल खुला पाया जाता है और बच्चों की क्लास लगाई जाती हैं, तो विभाग की तरफ से उस स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के अंदर काफी सारे ऐसे स्कूल हैं जो अवकाश के दौरान भी बच्चों को स्कूल बुलाकर क्लास लगते हैं। इस बार विभाग ऐसे स्कूलों की पहचान कर उन पर ठोस कार्रवाई करेगा।
 
WINTER VACATION IN SCHOOLS
शीतकालीन अवकाश करने हेतु स्कूलों को भेजा जाएगा नोटिस 

Winter Vacation update: हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ देश में शीतकालीन अवकाश शुरू होने का स्कूली बच्चों को बेसब्री से इंतजार है। दिसंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे उत्तरी भारत में अब ठंड भी पड़नी शुरू होने लगी है। ऐसे में विभिन्न राज्यों में स्कूल भी सरकार द्वारा शीतकालीन अवकाश जारी करने हेतु भेजे जाने वाले नोटिस का इंतजार करने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिसंबर महीने में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान कोहरा पड़ने की भी कम उम्मीद जताई जा रही है। हरियाणा शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार अगर ठंड सामान्य रही तो प्रदेश में 1 जनवरी से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू किए जाएंगे। यह शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेंगे। हालांकि अगर मौसम में बदलाव होता है और कड़ाके की ठंड शुरू होती है तो शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी की जगह दिसंबर महीने से भी शुरू किया जा सकते हैं।

शीतकालीन अवकाश करने हेतु स्कूलों को भेजा जाएगा नोटिस 

शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश करने हेतु नोटिस के माध्यम से सूचना दी जाएगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार शीतकालीन अवकाश मौसम को देखते हुए किए जाएंगे। जिस प्रकार से इस बार ठंड कम पड़ रही है और प्रदेश अभी तक कोहरे की चादर से भी बचा हुआ है, उसे देखते हुए हरियाणा प्रदेश में 1 जनवरी से स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां की जा सकती हैं। स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां शुरू होने से पहले सभी स्कूलों में बाकायदा नोटिस पेश कर शीतकालीन अवकाश की सूचना दी जाएगी। स्कूली बच्चों के साथ-साथ अध्यापक भी शीतकालीन अवकाश का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसलिए आप सभी को बताना चाहते हैं कि इस बार शिक्षा विभाग हरियाणा प्रदेश के स्कूलों में जनवरी महीने में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर सकता है। अगर आने वाले दिनों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलती है और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाती है, तो संभावना है कि 25 दिसंबर से भी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की छुट्टियां शुरू हो सकती हैं। लेकिन इस बार मौसम विभाग ने दिसंबर महीने में ठंड कम पड़ने का अनुमान लगाया है जिसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि शिक्षा विभाग जनवरी महीने में शीतकालीन अवकाश घोषित कर सकता है।

शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल खुले मिले तो होगी कार्यवाही 

जानकारी के अनुसार इस बार शीतकालीन अवकाश के दौरान अगर कोई स्कूल खुला पाया जाता है और बच्चों की क्लास लगाई जाती हैं, तो विभाग की तरफ से उस स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के अंदर काफी सारे ऐसे स्कूल हैं जो अवकाश के दौरान भी बच्चों को स्कूल बुलाकर क्लास लगते हैं। इस बार विभाग ऐसे स्कूलों की पहचान कर उन पर ठोस कार्रवाई करेगा। ज्ञात हो कि बीते दिनों महेंद्रगढ़ में एक निजी स्कूलों में अवकाश के दिन बच्चों को स्कूल बुलाया गया था। अवकाश के दिन बच्चों को लेने गई बस का एक्सीडेंट होने के बाद कई बच्चों कि हादसे में जान चली गई थी। जिसे देखते हुए प्रशासन इस बार किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता। इसलिए इस वर्ष शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षा विभाग स्कूल खुले पाए जाने पर ठोस कार्रवाई करेगा।