Movie prime

School Holiday: हरियाणा सहित इन राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां हुई घोषित, दिसंबर महीने में अब इतने दिन रहेंगे स्कूल बंद

देश के कई राज्यों में नवंबर के महीने में त्योंहारी छुट्टियों के साथ-साथ बढ़ते प्रदूषण के कारण स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूल में बच्चों को कई सारे अवकाश मिले थे। अब एक बार फिर दिसंबर महीना भी बच्चों के लिए कई छुट्टियां लेकर आया है।
 
SCHOOL HOLIDAY NEWS
दिसंबर महीने में हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों में इस दिन रहेंगे स्कूल बंद

School Holiday: देश के अंदर दिसंबर में हरियाणा प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा हुई है। दिसंबर का महिना आते ही पूरे भारत में छात्रों का शीतकालीन छुट्टियों का इंतजार और बढ़ जाता है। क्योंकि हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ देश के कई राज्यों में दिसंबर महीने में शीतकालीन छुट्टी की जाती है। देश के कई राज्यों में नवंबर के महीने में त्योंहारी छुट्टियों के साथ-साथ बढ़ते प्रदूषण के कारण स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूल में बच्चों को कई सारे अवकाश मिले थे। अब एक बार फिर दिसंबर महीना भी बच्चों के लिए कई छुट्टियां लेकर आया है। देश के कई राज्य दिसंबर के महीने में बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टियों के साथ-साथ इस महीने के अंत में शीतकालीन अवकाश करने की भी तैयारी कर रहे हैं।

दिसंबर महीने में हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों में इस दिन रहेंगे स्कूल बंद

दिसंबर का महीना शुरू होने के बाद स्कूल प्रशासन ने इस महीने होने वाली छुट्टियों की घोषणा की है। सरकार के आदेशों के अनुसार 25 दिसंबर, 2024 गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों में स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 31 दिसंबर, 2024 को भी इस बार नए साल के आगमन और बीते साल की संध्या के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा हुई है। सरकार ने छात्रों को यह छुट्टी नए वर्ष पर परिवार के साथ समय बिताने हेतु दी है। 
 
चक्रवात फेंगल के कारण तमिलनाडु और पांडिचेरी के कई जिलों में स्कूल बंद

FENGAL CHAKRWAT IN TAMILNADU

तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई जिलों में चक्रवात फेंगल के कारण स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है। ज्ञात हो कि पांडिचेरी और तमिलनाडु में कई स्कूलों में दिसंबर की शुरुआत से चक्रवात फेंगल के कारण छुटियां चल रही है। चक्रवात फेंगल के प्रभाव को देखते हुए तमिलनाडु राज्य के चेन्नई सहित आठ जिलों चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची और मयिलादुथुराई    आदि में स्कूलों की छुट्टियां चल रही है। एहतियात के तौर पर इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को इन प्रभावित जिलों के स्कूल बंद रखने की आदेश दिए। 

इन राज्यों में दिसंबर महीने में शुरू हो सकता है शीतकालीन अवकाश

देश के हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों में दिसंबर का महीना शुरू होने के बाद अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। उत्तर भारत में दिसंबर के महीने में पढ़ने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में भी शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा हो सकती है। आपको बता दें कि देश के कई राज्यों ने पिछले वर्ष 25 दिसंबर के आसपास और  कुछ राज्यों में 1 जनवरी से स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां निर्धारित हैं। इसे देखते हुए अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी अगर कड़ाके की ठंड शुरू होती है तो हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में दिसंबर महीने में ही शीतकालीन छुट्टियां शुरू हो जाएगी।