क्या है सपना चौधरी के बेटे का नाम, बेटे को क्यों नहीं लेकर आते मीडिया के सामने, देखिए पूरी रिपोर्ट

Sapna Chaudhari dance video:हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhari) की फैन फॉलोइंग आपको बता दें कि आज देश के साथ-साथ विदेश में भी है। सपना चौधरी को सबसे ज्यादा मशहूरियत बिग बॉस (bigg Boss) से मिली थी। यूट्यूब पर सपना चौधरी के डांस वीडियो (Sapna Chaudhari dance video) देखने वालों की संख्या करोड़ों में है। सपना डांस के साथ-साथ कई फिल्मों और गानों में भी अभी नहीं कर चुकी है। आज लाखों की संख्या में लोग सपना चौधरी की निजी जिंदगी को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। आपको बता दें की सपना चौधरी ने गुपचुप तरीके से जनवरी 2020 में एक मंदिर में वीर साहू नामक हरियाणवी सिंगर से शादी की थी। शादी के बाद उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू का नाम तो सभी को पता है लेकिन लोग सपना चौधरी के बेटे के नाम के बारे में नहीं जानते। जो लोग सपना चौधरी की बेटी का नाम जानना चाहते हैं उन्हें बता दे की सपना और वीर साहू ने अपने बेटे का नाम पोरस रखा है। सपना प्यार से अपने बेटे को मेरा शेर पुत्र पोरस कहकर बुलाती है।
लाईमलाईट से दूर रखने हेतु बेटे को नहीं लाते मीडिया के सामने
सपना चौधरी का मानना है कि उनका बेटा (Sapna Chaudhari Son) पोरस अभी बचपन के सारे शौक पूरे कर रहा है। अगर इस चकाचौंध भरी लाईमलाईट की दुनिया या मीडिया में अभी से उसे पापुलैरिटी मिल जाएगी तो उसका बचपन खो जाएगा और लौटकर कभी वापस नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि पोरस को अपना भविष्य चुनने की पूरी आजादी है। अगर वह फिल्मी दुनिया में जाना चाहेगा तो समय आने पर हम अपने बेटे के फैसले का स्वागत करेंगे। आपको बता दें कि वीर साहू और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। हालांकि दोनों द्वारा 2020 में चुपके से शादी करने पर लोगों ने खूब ट्रोल किया था। लेकिन इस दोनों की जोड़ी ने लोगों की बातों पर ध्यान न देकर अपने करियर को संवारने पर पूरा ध्यान दिया और आज दोनों खुशहाल दंपति के रूप में अपना जीवन जी रहे हैं।
ji TO mera aisa kare dj song sapna choudhary
Sapna Chaudhari dance video
इंस्टाग्राम पर हैं सपना के लाखों फॉलोअर्स
सपना के फॉलोअर्स आज आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम, युटुब हर जगह देखने को मिल जाएंगे। यही करने की जब भी सपना चौधरी का कोई नया गाना (Sapna Choudhary new song) रिलीज होता है तो चंद ही घंटे में लाखों की संख्या में लोग उस गाने को देख लेते हैं। सपना चौधरी के इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी अपने फैंस की मांग पर समय-समय पर इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो (Sapna Chaudhari short video) डालकर उनका मनोरंजन करती रहती है। इसके अलावा सपना चौधरी के डांस वीडियो (Sapna Chaudhari video) पर यूट्यूब पर भी करोड़ों व्यूज जाते हैं। इसके अलावा सपना चौधरी स्टेज परफॉर्मर भी है और अपने शो की फीस के तौर पर लाखों रुपए चार्ज लेती हैं।