हरियाणा में जींद, सिरसा सहित 15 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, ‘अमृत भारत स्टेशन योजना' सरकार करेगी करोड़ों रुपए खर्च

Indian Railway: हरियाणा प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के अच्छे दिन आने वाले हैं। प्रदेश के 15 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास हेतु चिन्हित किया गया है। पाठकों को बता दें कि
6 अगस्त, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। गौरतलब है कि इस महत्त्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण में हरियाणा के 15 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।
इन स्टेशनों में अंबाला सिटी, भिवानी जंक्शन, फरीदाबाद, पटौदी रोड, हिसार, बहादुरगढ़, जींद जंक्शन, नरवाना जंक्शन, नारनौल, कालका, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत तथा यमुनानगर जगाधरी स्टेशन शामिल हैं। योजना में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट की परिकल्पना की गई है। स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही अग्रभाग सुधार, प्रतीक्षा क्षेत्र, लिफ्ट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। भिवानी जंक्शन पर दो चरणों में पुनर्विकास का कार्य होना है जिसके तहत पहले चरण का काम लगभग पूरा हो गया है। हाल ही में 22 जनवरी को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी, भिवानी-रोहतक व मानहेरू-बवानीखेड़ा दोहरीकरण, अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्याकरण व चल रहे विकास कार्यों की प्रोग्रेस का बारीकी से निरीक्षण किया था।
रेलवे स्टेशनों की दीवारों पर किया जाएगा आर्टवर्क
पुनर्विकास कार्यों में उपरोक्त कार्यों के अलावा सौंदर्य वर्धन के लिए एलईडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा। सभी सुविधाओं का दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा। इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलईडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया जाएगा।