Haryana News: हरियाणा में 5 लाख बीपीएल परिवारों की हो गई बल्ले-बल्ले, नायब सरकार ने की यह बड़ी घोषणा

Haryana News: हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने बीपीएल (BPL) परिवारों को आवास बनाने का सुनहरा मौका देने वाली हैं। सरकार की तरफ से जहां बीपीएल परिवार को 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे, वहीं इस प्लाट पर मकान बनाने के लिए लोन दिया जाएगा। हरियाणा सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की हैं, ताकि प्रदेश के बीपीएल परिवारों को उनका घर दे सके।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बीपीएल परिवारों को यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में हाउसिंग फार आल विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक ली और इसमें गरीब परिवार को आशियाना जल्द देने के आदेश दिए। योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएंगे। इसके लिए बुनियादी सुविधाओं से लैस कालोनियों विकसित की जाएगी और इसमें पात्र लोगों को प्लाट दिए जाएंगे। इन पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 100 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र परिवारों को फ्लैट या प्लाट आबंटन के लिए जो राशि खर्च होनी हैं। इसका लोन करवाने के लिए बैंकों में व्यवस्था की जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इसके पात्र लोग बैंक के लोन के बिना वंचित नहीं रहे।
इन लोगों को मिलेंगे प्लाट व फ्लैट
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्लाट व फ्लैट के पात्र लोगों को चिन्हित किया जा चुका हैं। सरकार ने इस योजना में उन लोगों को शामिल किया हैं, जिसके पास अपना घर, घर बनाने के लिए जमीन अथवा फ्लैट नहीं है। इसके अलावा उनकी वार्षिक आय एक लाख 80 लाख रुपये कम हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 5 लाख से अधिक लोगों ने 100 वर्ग गज के प्लाट के लिए आवेदन किया है और सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द ही विभिन्न चरणों में प्लाट मिलेंगे। इसकी प्रकार, योजना के तहत महाग्राम पंचायतों में 50 वर्ग गज़ के प्लाट आबंटित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शहरों में रहने वाले वाले लगभग 2.89 लाख से अधिक ऐसे परिवारों ने आवेदन किया था जिनके पास खुद का घर नहीं है। इसमें प्लाट के लिए लगभग 1.51 लाख तथा फ्लैट के लिए 1.38 लाख लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 15 हजार 256 को गत वर्ष प्रोविज़नल अलाटमेंट लेटर जारी किये जा चुके हैं।