Movie prime

Har Ghar Har Grihini Haryana yojana: हरियाणा में 52 लाख लोगों को महज 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, फटाफट ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

 

Haryanaline: सरकार बनते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हर घर-हर गृहिणी योजना( Har Ghar Grehni Yojana)  की शुरुआत करते हुए सस्ते गैस सिलेंडर के पंजीकरण के लिए epds.haryanafood.gov.in पोर्टल लॉन्च किया। इस पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर हासिल करने के लिए महिलाओं को अपने नाम पर अलग से पंजीकरण कराना होगा। 
 
Har Ghar Har Grihini Haryana yojana: हरियाणा में 52 लाख लोगों को महज 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, फटाफट ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

हर घर हर गृहिणी योजना: हरियाणा सरकार हर तबके लिए सरकारी योजनाओं से लाभ पहुंचने का काम कर रही है। प्रदेश की सैनी सरकार सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाली (BPL Families) श्रेणी की करीब 52 लाख महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने को तैयार बैठी है, लेकिन पात्र महिलाएं इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने में रुचि नहीं दिखा रही हैं। लेकिन कमाल की बात है की हरियाणा में महिलाएं इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं करा रही है। 

अभी तक पोर्टल पर काफी कम रजिस्ट्रेशन 

बता दे की इस सरकारी योजना का लाभ लेने के वास्तविक पात्र 52 लाख परिवारों में से अभी तक सिर्फ 13 लाख लोगों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) कराया है।  इनमें नौ लाख महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों की और चार लाख महिलाएं शहरी क्षेत्रों की हैं। परिवार पहचान पत्र में चूंकि मुखिया पुरुष है, तप भी इस योजना का लाभ मिलने वाला है kyonki राज्य सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का एक नया पोर्टल लॉन्च (New portal launched) किया है।

500 रुपये में सिलेंडर के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

अधिक जानकारी के लिए बता दे की राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हर घर-हर गृहिणी योजना( Har Ghar Grehni Yojana)  की शुरुआत करते हुए सस्ते गैस सिलेंडर के पंजीकरण के लिए epds.haryanafood.gov.in पोर्टल लॉन्च किया। इस पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर हासिल करने के लिए महिलाओं को अपने नाम पर अलग से पंजीकरण कराना होगा। 

योजना के लाभ के लिए ऐसे करें पंजीकरण


सबसे पहले, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग (Consumer Affairs Department) हरियाणा की वेबसाइट पर जाएं।


होम पेज खुलने पर, “हर घर हर गृहिणी योजना” के विकल्प पर क्लिक करें।


फिर “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” (Registration Form ”) पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।


पेज पर पूछा जाएगा कि क्या आप अपनी फैमिली आइडी (Family Id) जानते हैं। यहां “Yes” या “No” के विकल्प में से चयन करें।


अगले पेज पर अपनी परिवार पहचान आइडी और कैप्चा कोड दर्ज करें।


“Send OTP” पर क्लिक करें। आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered mobile number)पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको वैरीफाई करना होगा।


ओटीपी (OTP) की पुष्टि के बाद आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।


इसके साथ ही गैस कनेक्शन की जानकारी जैसे गैस एजेंसी का नाम और उपभोक्ता संख्या दर्ज करनी होगी।


आवश्यक दस्तावेजों (Required Documents) को स्कैन कर अपलोड करें।


अंत में, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रेशन संख्या या रसीद प्राप्त होगी, जिसे सुरक्षित रखें।