Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट से इसी महीने उड़ान भरेंगे हवाई जहाज, लाइसेंस मिलने का प्रक्रिया लगभग हुआ पूरा

Hisar Airport: हरियाणा प्रदेश के हिसार शहर में बने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे को दिसंबर में ही हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल सकता है। इस हवाई अड्डे का हवाई जहाज उड़ने हेतु प्रोसेस लगभग पूरा हो चुका है। लाइसेंस मिलते ही एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड हिसार में बने हरियाणा के प्रथम हवाई अड्डे से फ्लाइट का संचालन शुरू कर देगी। हरियाणा प्रदेश के नायब सिंह सैनी सरकार फ्लाइट के संचालन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार आगमन की तैयारी कर रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के दौरान हिसार का दौरा कर चुके हैं। हाल ही में हरियाणा प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचार हेतु हिसार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेशल बोइंग विमान से हिसार हवाई अड्डे पर आए थे। उस समय पहली बार कोई बोइंग विमान हरियाणा के हिसार में बने अपने प्रथम महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर उतरा था। लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर के महीने में ही यहां पर बोइंग विमान उतरने शुरू हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं हिसार एयरपोर्ट से हरियाणा की तस्वीर बदलने की बात
देश के प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान हिसार में बने हरियाणा के प्रथम महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का दौरा करते वक्त कहा था कि हिसार एयरपोर्ट शुरू होने के बाद हरियाणा की तस्वीर बदल देगा। इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद हरियाणा वासियों को ना केवल सस्ती फ्लाइट मिलेगी और इसके साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। क्योंकि एयरपोर्ट शुरू होने के बाद किसानों की फल-सब्जियां और अनाज भी विदेशों में जाएंगे।
इन शहरों के लिए महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे जहाज
हिसार एयरपोर्ट से अगर इस महीने हवाई जहाज उड़ान भरते हैं तो हरियाणा प्रदेश शुरू 5 राज्यों से जुड़ जाएगा। हरियाणा प्रदेश के प्रथम एयरपोर्ट से शुरुआत में देश के पांच राज्यों के लिए फ्लाइट उड़ान भरेंगी। महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे हिसार से शुरुआत में चंडीगढ़, अयोध्या सहित अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू होगी। ज्ञात हो कि हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइट को अगस्त में शुरू करने का प्लान बनाया गया था, लेकिन हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लग गई और यह प्लान सफल नहीं हो पाया। आपको बता दें कि हिसार एयरपोर्ट से उड़ानों के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ पहले ही समझौता हो चुका है। अब अगर लाइसेंस मिलने का प्रोसेस इस महीने पूर्ण हो जाता है तो इस एयरपोर्ट से प्लेन उड़ान भरना शुरू कर देंगे।
लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद DGCA की टीम करेगी हिसार एयरपोर्ट दौरा
हिसार स्थित हरियाणा के प्रथम एयरपोर्ट महाराजा अग्रसेन की लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इसी महीने DGCA की टीम एयरपोर्ट का दौरा करेगी।
आपको बता दें कि हिसार एयरपोर्ट को दिसंबर में कभी भी लाइसेंस मिल सकता है। हिसार एयरपोर्ट की लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की टीम एयरपोर्ट का दौरा करने पहुंचेगी। ज्ञात हो कि DGCA की टीम ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर 44 ऑब्जेक्शन लगाए गए थे और इनको दूर करने के लिए कहा गया था। यह टीम यही पता करने के लिए आएगी कि लगाए गए ऑब्जेक्शन अभी तक दूर हुए हैं या नहीं। हालांकि DGCA की टीम द्वारा महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर लगाए गए सभी 44 ऑब्जेक्शन को हरियाणा सिविल एविएशन की और से दूर करने के साथ साथ लिखित जवाब भी दे दिया गया था। लेकिन DGCA की टीम सुरक्षा के लिहाज से खुद फिजिकल वैरिफिकेशन करने हेतु एयरपोर्ट का दौरा करेगी। DGCA की टीम द्वारा लगाए गए 44 ऑब्जेक्शन में सबसे बड़ा इश्यू फायर सेफ्टी व्हीकल का था। जो महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर कोच्चि एयरपोर्ट से मंगाया गया है।