8th pay commission update: कर्मचारियों की हो गई मौज, सरकार ने आठवें वेतन आयोग को दी मंजूरी

8th pay commission new update: देश में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए आठवें वेतन आयोग को मंजूरी देने की घोषणा की है। सरकार की घोषणा के बाद केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों का आठवें वेतन आयोग को मंजूरी मिलने का इंतजार अब खत्म हो गया है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बजट 2025 पारित होने से पहले आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) को दी मंजूरी दे दी है। संपूर्ण देश में केंद्रीय कर्मचारियों द्वारा पिछले काफी दिनों से आठवें वेतन आयोग (8th pay commission update) को लागू करने हेतु मांग की जा रही थी। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की मांग को मानते हुए अब 2025 का बजट आने से पहले ही 8वें पे कमिशन को मंजूरी देकर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है।
सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) का कार्यकाल होगा 31 दिसंबर को खत्म
केंद्रीय कर्मचारियों को आज आठवां वेतन आयोग लागू होने के रूप में बड़ी सौगात मिली है। वहीं आपको बता दे की 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल इसी वर्ष 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा। ऐसे 31 दिसंबर 2025 को सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त होने के पर सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग (8th pay commission start date) लागू कर दिया जाएगा। देश में 1 जनवरी 2026 को लागू होने वाले आठवें वेतन आयोग के गठन से पहले केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों और PSU आदि से सलाह-मशवरा करके इस आयोग का गठन करेगी।
केंद्र सरकार से आठवां वेतन आयोग (8th pay commission new update) को मंजूर मिलने के बाद अब इस आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम पर भी जल्दी ही मूहर लगा दी जाएगी।
ज्ञात हो कि 7वें पे कमीशन (7th pay commission) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2016 में लागू किया था। सर पे कमिशन लागू होने के बाद देश में कर्मचारियों द्वारा आठवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग जोरों से की जा रही थी। कर्मचारियों की मांग को देखते हुए सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को हरी झंडी दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक वेतन आयोग के गठन में 10 साल का अंतर होता है। आठवां वेतन आयोग से पहले भी सातवां छठा और पांचवा वेतन आयोग लागू करने में भी 10 साल का अंतर रहा है।