Haryana Roadways: जींद जिले के जुलाना क्षेत्र को हरियाणा रोडवेज विभाग ने दिया बड़ा तोहफा, नई बस सेवा हुई शुरू

Haryana Roadways: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में रोडवेज विभाग ने हरियाणा रोडवेज की नई बस सेवा शुरू की है। यह बस सेवा जींद से शुरू होकर जुलाना क्षेत्र के कई गांव से होते हुए जुलाना नए बस स्टैंड पर पहुंचेगी। इन बसों की सेवाएं प्रतिदिन जींद के पुराना बस स्टैंड से वाया शामलो कलां होते हुए जुलाना तक रहेगी। आपको बता दें कि यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने यह बस सेवा शुरू की है। पिछले काफी दिनों से जुलाना क्षेत्र के शामलो कलां सहित अनेक गांवों के ग्रामीण रोडवेज बस की सेवा शुरू करने हेतु मांग कर रहे थे। अब विभाग ने ग्रामीणों की रोडवेज बस की मांग को स्वीकार करते हुए बस सेवा शुरू कर दी है।
जींद से जुलाना हेतु चलने वाली बसों की इस प्रकार रहेगी समय सारणी
जींद जिले में शुरू की गई हरियाणा रोडवेज की नई बस की समय सारणी की बात करें तो यह प्रतिदिन जींद से जुलाना वाया शामलो कलां चलेगी। हरियाणा रोडवेज की यह बस
जुलाना से सुबह 7:30 बजे चलकर शामलो कलां 8:00 बजे और फिर जींद पहुंचेगी।
जींद से 8:45 बजे पुराना बस स्टैंड से चलकर शामलो कलां 9:15 बजे और उसके बाद जुलाना पहुंचेगी। इसके बाद
जुलाना से 10 बजे चलकर शामलो कलां 10:30 और फिर जींद जाएगी। वहीं दोपहर में हरियाणा रोडवेज की यह बस
जींद से 2 बजे पुराना बस्टैंड से चलकर शामलो कलां 2:30 बजे पहुंचेगी। जुलाना बस स्टैंड से 3:30 बजे चलकर
शामलो कलां 4 बजे और जींद से 5 बजे पुराना बस्टैंड से चलकर शामलो कलां 5:30 बजे पहुंचेगी। हरियाणा रोडवेज कि बस का नाइट स्टे जुलाना में रखा गया है।
जुलाना क्षेत्र के इन गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
जींद जिले में हरियाणा रोडवेज की नई बस सेवा शुरू होने के बाद जुलाना के साथ-साथ क्षेत्र के गांव शामलो कलां,
करसोला, रामकली, पड़ाना, निडानी आदि के ग्राम वासियो को इस बस सेवा का भरपूर लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि जुलाना क्षेत्र के इन गांवों के ग्रामवासी पिछले काफी समय से जींद से चलकर गांव के रास्ते जुलाना हेतु हरियाणा रोडवेज की नई बस सेवा की विभाग से मांग कर रहे थे। अब रोडवेज विभाग ने प्रतिदिन इन गांव में सुबह की शिफ्ट में तीन बार और शाम की शिफ्ट में तीन बार की बस सेवा शुरू कर दी है। जिससे ग्रामीणों को जींद और जुलाना की यात्रा करने में आसानी होगी। हरियाणा विभाग के अधिकारी ने बताया कि बस सेवा शुरू होने के बाद अब ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा इसकी सूचना अपने गांव में देनी चाहिए ताकि बस को सवारियां मिल सके।
यात्रियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी मिलेगी सुविधा
जींद से जुलाना के बीच नई बस सेवा शुरू होने के बाद जुलाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के यात्रियों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज में पढ़ने आने वाले प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं को भी इस बस सेवा का लाभ मिलेगा। हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा इस बस सेवा की समय सारणी इस प्रकार से बनाई गई है, जिससे सुबह जल्दी बच्चे अपने स्कूल और कॉलेज में पहुंच सके और शाम को टाइम से अपने घर भी पहुंच जाएंगे। करसोला गांव के छात्र राकेश कुमार ने बताया कि इस बस सेवा के शुरू होने के बाद हम समय की बचत के साथ-साथ पढ़ाई भी सुचारू रूप से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि उचित बस सेवा न होने के कारण हमारे गांव के साथ-साथ क्षेत्र के और भी अनेक ऐसे गांव हैं जहां पर छात्र-छात्राओं को स्कूल और कॉलेज आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बस सेवा न होने के चलते सबसे अधिक परेशानी कॉलेज की छात्राओं को उठानी पड़ती थी। लेकिन अब हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू होने के बाद इन समस्याओं से हमें मुक्ति मिलेगी।