Movie prime

Home Remedies hair colouring: घरेलू नुस्खा अपनाकर करें सफेद बालों को बिना कलर के काला, उम्र भर के लिए जड़ से हो जाएंगे सफेद बाल काले

Home Remedies hair colouring: घरेलू नुस्खा अपनाकर करें सफेद बालों को बिना कलर के काला, उम्र भर के लिए जड़ से हो जाएंगे सफेद बाल काले
 
Home Remedies hair colouring
Home Remedies hair colouring: Make white hair black without coloring by adopting home remedies, white hair will turn black from the roots for the whole life.

Home remedies for black hair: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। संपूर्ण देश में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खान-पान और टेंशन की वजह से लोगों के जवानी में ही बाल सफेद हो जाते हैं। बाल सफेद होने के कारण अक्सर हम इन्हें काला करने हेतु विभिन्न प्रकार के केमिकल से बने कलर का उसे करते हैं। केमिकल से बने यह कलर आपका स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप घर बैठे सफेद बालों को जड़ों से कल कर सकते हैं। इन नुस्खों को अपना कर आप बार-बार कलर करने के झंझट से भी निजात पा सकते हैं।  

केमिकल युक्त कलर लगाने से त्वचा और बालों दोनों पैर पड़ता है असर

देश में 80% लोग बालों को काला करने हेतु केमिकल युक्त कलर का प्रयोग करते हैं। केमिकल युक्त कलर से बालों को काला करने से ना सिर्फ सेहत बल्कि त्वचा और बालों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। केमिकल युक्त कलर का प्रयोग करने से बालों का रूखा होना और कम उम्र में बालों का सफेद होने के साथ-साथ बाल झड़ने भी शुरू हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपके बालों की समस्या को जड़ से खत्म करने और केमिकल युक्त कलर से छुटकारा दिलाने हेतु आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसे अपनाकर आप  बालों को घर बैठे बैठे बिना कलर के जड़ से काला कर सकते हैं।

इन घरेलू नुस्खों को घर बैठे बैठे अपना कर बालों को करें जड़ से काला 

अगर आप भी बालों की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको इस समस्या से निजात दिलाने हेतु ऐसे घरेलू नुस्खे
 बताएंगे, जिनमें किसी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया होता। इन नुस्खों की मदद से आप बालों को जड़ से काला बना सकते हैं। आप एक कप आंवला का रस निकाल कर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाने के बाद सिर पर अच्छे से लगाएं और 30 मिनट तक इसे सूखने दे। आंवला में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, ये आपके बालों को जड़ से काला कर देंगे। इसके अलावा मेहंदी पाउडर की 2-3 चमच के साथ 1 चमच कॉफी पाउडर मिलाकर इससे बने पेस्ट बने पेस्ट 2 घंटे तक अपने बालों में लगाकर रखेंगे तो देखेंगे कि आपका सफेद बाल बिल्कुल काले हो जाएंगे। बालों को काला करने हेतु आप दो चम्मच आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर इसके मिश्रण को बालों की जड़ो में रात भर लगाकर रखें। आप 1 कप काली चाय में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर इससे बने मिश्रण को बालों पर अच्छी तरह लगाकर भी सफेद बाल काले कर सकते हैं।