Movie prime

Haryana News: हरियाणा में बुजर्ग विधवा समेत 32 लाख पेंशनधारकों की होगी बल्ले बल्ले, सीएम सैनी ने दिया बड़ा तोहफा 

Haryanaline:  सोशल जस्टिस, एंपवारमेंट, वेलफेयर ऑफ शेड्यूल कास्ट एंड बैकवर्ड क्लासेस एंड अंत्योदय (सेवा) डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष के तीन माह की डिमांड वित्त विभाग को भेज दी है। मंजूरी कभी भी मिल सकती है। जनवरी से ही 250 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। 
 
a

Haryana Pension Scheme: हरियाणा में  पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  हरियाणा सरकार जल्द ही सामजिक पेंशन को बढ़ा सकती है।  बता दे की हरियाणा में सरकार द्वारा कई योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है। जिसके तहद लोगो को सशक्त बनाने के लिए पेंशन दी जाती है।  ऐसी ही कुछ योजनाओं में सरकार अब लोगों के लिए पेंशन की बढ़ोतरी करने वाली है।  

सामाजिक पेंशन में बढ़ेंगे ₹250, विभाग ने मांगा बजट, कभी भी हो सकती है घोषणा

चालू वित्त वर्ष से 3 माह का मांगा पैसा, 32 लाख पेंशनधारकों को होगा फायदा

पिछले 5 वर्ष से पेंशन में हर साल ₹250 की बढ़ोतरी करती आ रही है सरकार

जल्द बढ़ेगी हरियाणा में 250 रूपए पेंशन 

 

 

 Haryana Pension Scheme अधिक जानकारी के लिए बता दे की सरकार में लोगों की सहायता के लिए पेंशन के रूप में लाभ मिलता है।  अब सरकार एक योजना बना रही है जिससे लोगों 32 लाख लोगों को लाभ मिलने वाला है। 

प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों में मिलने वाली सामाजिक पेंशन में कभी भी बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है। इस दफा भी पिछले 5 वर्षों के अनुसार हर पेंशन धारक की पेंशन में 250 रुपए का इजाफा करने की तैयारी हो चुकी है। प्रदेश में सभी श्रेणियों में लाभाथियों को प्रति माह 3 हजार रुपए मिलते हैं।

इसे लेकर सोशल जस्टिस, एंपवारमेंट, वेलफेयर ऑफ शेड्यूल कास्ट एंड बैकवर्ड क्लासेस एंड अंत्योदय (सेवा) डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष के तीन माह की डिमांड वित्त विभाग को भेज दी है। मंजूरी कभी भी मिल सकती है। जनवरी से ही 250 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। 

साल के₹2,100 की लाडो लक्ष्मी योजना पर मंथन शुक्रू अगले वित्त वर्ष के पेश होने वाले बजट में महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना लागू हो सकती है। इसे लेकर अधिकारियों की बजट है कि बैठकों में यह भी चर्चा हुई है कि इस योजना में बड़े बजट की जरूरत है। जिसे लेकर मंथन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास

बैठकों में भी चर्चा की जा रही है। भाजपा का सभी महिलाओं को 2,100 रुपए मासिक दिए जाने का वादा था। हालांकि सूत्रों का कहना

विभाग की ओर से इस योजना को लेकर बजट की मांग कर दी है।

अगले नौ माह के बजट का प्रावधान अगले वित्त वर्ष के बजट में किया जा सकता है। भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में 3 हजार रुपए तक पेंशन (Haryana Pension Scheme ) करने का वादा किया था। उसके अनुसार पेंशन में बढ़ोतरी करते हुए हर साल 250 रुपए बढ़ाए थे। अभी भी चुनावी वादे में पेंशन को महंगाई व साइंटिफिक फार्मूले के अनुसार बढ़ाने का वादा किया था। लेकिन सूत्रों का कहना है कि सेवा विभाग द्वारा प्रत्येक पेंशन धारक की पेंशन 250 रुपए

सबसे ज्यादा इन श्रेणियों के हैं पेंशन धारक Haryana Pension Scheme

श्रेणी

पेंशन

बुजुर्ग

विधवा

दिव्यांग

21,28,477

8,85,515

लाडली

2,07,838

41,354

मासिक बढ़ोतरी के अनुसार बजट को मांग की गई है। पेंशन बढ़ोतरी से करीब 32 लाख लोगों को फायदा होगा।

पेंशन में 250/- की बढ़ोत्तरी कभी भी हो सकती है