OYO EARLY REPORT: 2024 में इस शहर में सबसे अधिक लड़कियों ने किया ओयो होटल रूम बुक, चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने

OYO EARLY REPORT: ओयो होटल ने 2024 में हुए रूम बुकिंग पूरे रिकॉर्ड की रिपोर्ट पेश की है। ओयो की रिपोर्ट (OYO ROOMS) के मुताबिक बेंगलुरु और दिल्ली शहर में 2024 में सबसे ज्यादा लड़कियों ने रूम बुक किए। इसके अलावा कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली जैसे बड़े शहर रूम बुकिंग के मामले में शीर्ष स्थान पर रहे। यात्रा के लिए पहुंचे लोगों में रूम बुक के मामले में उत्तर प्रदेश (OYO HOTEL IN UTTAR PRADESH) शीर्ष स्थान पर रहा। उत्तर प्रदेश के अलावा यात्रा करने आए लोगों के ओयो होटल में रूम बुक करने में मामले में तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र वे पीछे नहीं है। वही रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और एग्जाम देने पहुंचे लड़कियों ने सबसे ज्यादा ओयो होटल रूम बुक किए।
छोटे शहरों में ओयो होटल कि रूम बुकिंग में 48% हुई सालाना वृद्धि
ओयो की रिपोर्ट (OYO REPORT 2024) के अनुसार छोटे शहरों में ओयो होटल की रूम रूम बुकिंग में 48% तक सालाना वृद्धि दर्ज किए गए हैं। ओयो के अनुसार जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ओयो पर लोगों का विश्वास भी बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि राजमुंदरी, पटना, रांची, रायपुर, देहरादून और हुबली जैसे छोटे शहरों में भी बुकिंग में सालाना आधार पर भारी वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा देश में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार जैसे राज्यों के छोटे शहरों में भी ओयो होटल (OYO HOTEL) की रूम बुकिंग में सालाना वृद्धि हुई है।
छुट्टियों के दौरान ओयो होटल की रूम बुकिंग में देखा गया भारी उछाल
ओयो द्वारा जारी की गई सालाना रिपोर्ट के अनुसार छुट्टियों के दौरान यात्रा गतिविधियों में ओयो होटल में रूम बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखा गया। छुट्टियों के दौरान देश में जयपुर पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस शहर में घूमने आई लड़की और लड़कों द्वारा काफी संख्या में कोई होटल रूम बुक किए गए। इसके अलावा पुदुचेरी और मैसूर व गोवा शहर में भी घूमने आए सैलानियों ने दिल खोलकर ओयो होटल रूम बुक किए। ओयो की सालाना रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष मुंबई में रूम बुकिंग के मामले में थोड़ी गिरावट देखी गई। गिरावट के बावजूद भी यह शहर रूम बुकिंग के मामले में शीर्ष पर बना रहा।
वर्ष 2024 वैश्विक यात्रा परिदृश्य में बदलाव का साल
यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो की ‘ट्रैवलपीडिया-2024’ की सालाना रिपोर्ट (TRAVELPEDIA REPORT 2024) के अनुसार वर्ष 2024 वैश्विक यात्रा परिदृश्य में भी बदलाव का वर्ष रहा।
ओयो के वैश्विक मुख्य सेवा अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्री व्यवसाय या अवकाश के लिए लचीलेपन और अनुकूलनशीलता को अपना रहे हैं। यही कारण है कि साल वैश्विक यात्रा के परिदृश्य में बदलाव का वर्ष रहा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष हरिद्वार, पुरी और वाराणसी शहर धार्मिक यात्रा के हिसाब से अग्रणी गंतव्य रहे। रिपोर्ट के मुताबिक ये शहर सबसे अधिक अत्यथामिक यात्रा (OYO ROOM BOOKING EARLY REPORT) करने वाले शहर रहे। वहीं हैदराबाद शहर में वर्ष 2024 में सबसे अधिक बुकिंग दर्ज की गई है।