Movie prime

Noida Olympic Sports Park : नोएडा के विकास पर लगेंगे अब चार चांद: ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क बनाने की तैयारी शुरु 

Noida Olympic Sports Park : नोएडा के विकास पर लगेंगे अब चार चांद: ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क बनाने की तैयारी शुरु 
 
ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क
Noida's development will now be boosted: Preparations to build Olympic Sports Park begin

Noida Olympic Sports Park : दिसंबर में प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद नोएडा एयरपोर्ट के पास 52.4 हेक्टेयर में ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि यमुना प्राधिकरण (यीडा) के मास्टरप्लान-2041 के तहत ओलंपिक पार्क बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में ओलंपिक पार्क समेत तमाम प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण कर लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

नोएडा के इन सेक्टरों में बनेगा पार्क
इस पार्क को ऐसे विकसित किया जाएगा, जिसमें ओलंपिक गेम्स आसानी से हो सकेंगे। यहां पर हर प्रकार के गेम्स करवाए जाएंगे। बता दें कि, यह स्पोर्ट्स पार्क क्षेत्र के सेक्टर-22F और सेक्टर-23B में बनाया जाएगा। इसी के साथ लग्जरी रूम्स भी आसपास बनाए जाएंगे, जिसमें खिलाड़ी रह सकेंगे। जैसे ओलंपिक गेम्स के लिए स्टेडियम होते हैं, यहां पर भी वैसी सुविधा मिलेगी।

ओलंपिक विलेज में 5 हजार फ्लैट तैयार किए जाएंगे
एक मीडिया रिपोर्टर से बात करते हुए यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि मास्टरप्लान-2041 में यीडा सिटी में ओलंपिक सिटी स्थापित करने के प्रस्ताव को प्रमुखता से शामिल किया गया था। प्रमुख सचिव ने इस पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। लैंड बैंक बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण के भी निर्देश दिए हैं। मास्टरप्लान के तहत 52.4 हेक्टेयर में इस ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क को बसाया जाएगा। इस ओलंपिक विलेज में 5 हजार फ्लैट तैयार किए जाएंगे, जिनमें 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके साइज के फ्लैट होंगे। इनका इस्तेमाल गेम्स के दौरान आने वाले खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य लोगों के लिए किया जाएगा।

इतने गेमों के लिए बनेंगा स्टेडियम
यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक, एनसीआर में ओलंपिक गेम्स कराने के लिए अभी संसाधनों की कमी है। यही वजह से कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ विकसित हो रही यीडा सिटी में ओलंपिक सिटी स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, भविष्य में ओलंपिक गेम्स कराने का अवसर मिले तो इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर ऑबजेक्शन न उठें और भारत इसके लिए पहले से ही रेडी रहे। वैसे ये स्टेडियम 29 गेम्सों के लिए निर्माण किया जाएगा। इनमें ओलंपिक गेम्स के लिए अप्रूव्ड हर एक प्रकार के गेम्स के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित किए जाएंगे।

इतने गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित 
अधिकारियों ने सूची को दर्शाते हुए गांवों की गिनती व नाम सूचित करें। जैसे गौतमबुद्ध नगर के 131 और बुलंदशहर के 95 गांव से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। दोनों जिलों के 226 गांव को मिलाकर मास्टरप्लान-2041 तैयार किया गया है। यमुना प्राधिकरण का नया शहर 796 वर्ग किलोमीटर जमीन पर बसाया जाएगा। इस तरह यमुना प्राधिकरण का नया शहर 226 गांव पर बसेगा। इससे पहले इस मास्टरप्लान में 171 गांव जोड़े गए थे, पर अब इनकी संख्या बढ़ा दी गई है।