Movie prime

Haryana News: हरियाणा में 1000 गांवों की फिरनी को किया जाएगा पक्का, नायब सरकार ने गांवों के विकास हेतु लिए कई बड़े फैसले 

हरियाणा सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने हरियाणा सिविल सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हर गांव में फिरनी की सड़क सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार अब प्रदेश के 1000 गांव की फिरनी को पक्का करवाने जा रही है।
 
HARYANA NEWS
ग्रामीण क्षेत्र के शमशान घाट, कब्रिस्तान में चारदीवारी, पक्का रास्ता और साइड बनवाए जाएंगे

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में नायब सिंह सैनी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु कई बड़े फैसले लिए हैं। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 1000 गांवों की फिरनी को पक्का करने की घोषणा की है। हरियाणा सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने हरियाणा सिविल सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हर गांव में फिरनी की सड़क सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार अब प्रदेश के 1000 गांव की फिरनी को पक्का करवाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है। सरकार के गांव की फिरनी को पक्का करने कि फैसले से खेतों में जाने वाले किसान भाइयों को भी इसका लाभ मिलेगा।

ग्रामीण क्षेत्र के शमशान घाट, कब्रिस्तान में चारदीवारी, पक्का रास्ता और साइड बनवाए जाएंगे

हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्र के श्मशान घाट और कब्रिस्तान में चार दिवारी बनाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा शमशान घाट के रास्ते को पक्का करना और सेट बनाने का कार्य भी प्राथमिकता से करने जा रही है। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में श्मशान घाट और कब्रिस्तान की सभी चारदिवारीयों को बनाने के साथ-साथ रास्तों को पक्का करने का कार्य भी प्राथमिकता से करवाएगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के 2200 तालाबों के उदारीकरण का कार्य करवा रही है। इसके अलावा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गांव की फिरनी को पक्का करने के साथ-साथ महिलाओं के भजन-कीर्तन हेतु सांस्कृतिक केंद्र भी खोलने जा रही है।

हरियाणा प्रदेश के 250 गांवों में शुरू होगी ओपन जिम

हरियाणा प्रदेश में युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ी घोषणा की है। हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहां की प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार राज्य के 250 गांवों में ओपन जिम खोलने जा रही है।

हरियाणा सरकार प्रदेश में के ग्रामीण क्षेत्र में शहरों जैसी सुविधा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने अब एक और फैसला लेते हुए प्रदेश के 250 गांवों में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की मांग पर ओपन जिम शुरू करने का फैसला किया है। सरकार द्वारा गांव में ओपन जिम शुरू करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। 

ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा लाभ

अक्सर हम देखते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र की युवा जिम हेतु लंबा सफर तय कर प्रतिदिन शहर की यात्रा करते हैं। लेकिन सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ओपन जिम शुरू करने की योजना के बाद इन युवाओं को प्रतिदिन शहर के सफ़र से मुक्ति मिलेगी। सरकार द्वारा लिए गए प्रदेश के 250 गांव में ओपन जिम शुरू करने के फैसले के बाद प्रदेश की युवा नशे जैसी खतरनाक लत से दूर तो होंगे ही होंगे साथ ही साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देंगे।

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र की युवा पिछले काफी दिनों से सरकार से गांवों में ओपन जिम शुरू करने की मांग कर रहे थे। युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब प्रदेश के 250 गांवों में ओपन जिम शुरू करने का फैसला लिया है।