Movie prime

Success Story: हिसार जिले के सचिन ने परिवार और गांव का नाम किया रोशन, अपनी मेहनत के बल पर हासिल की तीसरी सफलता 

हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले की उप तहसील बालसमंद के छोटे से गांव डोभी में जन्मे सचिन की सफलता पर उनके पिता ने कहा कि आज बेटे ने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने कहा कि बेटे की सफलता पर हम सबको गर्व है। सचिन की यह सफलता आने वाले दिनों में हमारे गांव के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। राजेंद्र ने कहा कि सचिन ने आज यह साबित कर दिया कि अगर आप सच्चे मन से मेहनत करते हैं तो कोई भी ऐसी मंजिल नहीं है, जिसे आप प्राप्त नहीं कर सकते।
 
Success story of Sachin Suthar
पिता राजेंद्र सिंह बोले बेटे की सफलता पर पूरे गांव को है गर्व

Success Story: हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले की बालसमंद उप तहसील के छोटे से गांव डोभी के रहने वाले सचिन ने आज हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में मैथ लेक्चरर के पद पर सफलता हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ गांव का भी नाम रोशन कर दिया। आपको बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में सचिन सुथार को मैथ लेक्चरर की पोस्ट पर सफलता मिली है।

सचिन सुथार कि इस सफलता पर पूरे गांव में लोग मिठाइयां बांटकर खुशी मना रहे हैं। हिसार जिले के डोभी गांव निवासी आजाद सिंह हिंदुस्तानी बताते हैं कि सचिन बचपन से ही पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहा है। उन्होंने आज यह सफलता हासिल कर परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम जिले में रोशन कर दिया है। यही कारण है कि सचिन की सफलता पर पूरे गांव में खुशियां मनाई जा रही है। 

हरियाणा सरकार में सचिन सुथार को मिल चुकी है तीन नौकरियां 

आजकल बेरोजगार युवा जहां रोजगार प्राप्त करने हेतु या एक सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए कई सालों तक दिन-रात मेहनत करते हैं, वहीं सचिन सुथार को अपनी मेहनत के बल पर हरियाणा सरकार में तीन नौकरियां मिल चुकी हैं। सचिन ने सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत जॉइनिंग की थी।

उसके बाद उनका हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा की गई भर्ती के तहत हरियाणा पुलिस के लिए चयन हुआ, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। अब एक बार फिर सचिन सुथार ने पूरे गांव को गोर्वान्वित करते हुए मैथ लेक्चरर के पद पर सफलता हासिल की है। उन्हें हरियाणा सरकार (HARYANA GOVERNMENT) में यह तीसरी नौकरी मिली है।

पिता राजेंद्र सिंह बोले बेटे की सफलता पर पूरे गांव को है गर्व

हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले की उप तहसील बालसमंद के छोटे से गांव डोभी में जन्मे सचिन की सफलता पर उनके पिता ने कहा कि आज बेटे ने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने कहा कि बेटे की सफलता पर हम सबको गर्व है।

सचिन की यह सफलता आने वाले दिनों में हमारे गांव के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। राजेंद्र ने कहा कि सचिन ने आज यह साबित कर दिया कि अगर आप सच्चे मन से मेहनत करते हैं तो कोई भी ऐसी मंजिल नहीं है, जिसे आप प्राप्त नहीं कर सकते।