Movie prime

 Old Age Pension Scheme : हरियाणा में इन कर्मचारियों बल्ले बल्ले, सैनी सरकार देगी 20 हजार रुपये पेंशन  

मीटिंग में कई एजेंडों को मंजूरी मिली है। राज्य के पूर्व कर्मचारी (Former employee) जिनके विभाग मर्ज हुए थे, उनके लिए पेंशन का प्रावधान किया गया है। ऐसे सभी पूर्व कमर्चारियों को 6 से 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।
 
harryana

 Old age Pension Scheme : हरियाणा में सीएम सैनी ने बड़ा एलान किया है।  बता दे की हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कल मंत्रिमंडल की बैठक ली। बैठक के बाद सीएम सैनी ने प्रेसवार्ता कर कैबिनेट मीटिंग (Haryana cabinet meeting) के कुछ अहम फैंसलों की जानकरी दी है। जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलने वाला है।  

कमर्चारियों को 6 से 20 हजार पेंशन 
 अधिक जानकारी के लिए बता दे की सीएम ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में कई एजेंडों को मंजूरी मिली है। राज्य के पूर्व कर्मचारी (Former employee) जिनके विभाग मर्ज हुए थे, उनके लिए पेंशन का प्रावधान किया गया है। ऐसे सभी पूर्व कमर्चारियों को 6 से 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।


सीएम सैनी ने बताया, ”कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसले लिए हैं। हमारे पूर्व कर्मचारी HSMITC, CONFED, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड (Haryana Minerals Limited) और जिन विभागों का विलय किया गया है, ऐसे सभी कर्मचारियों को 6,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का मानदेय (Honorarium)देने का निर्णय लिया गया है।