Movie prime

Tata Truck 2025 : टाटा मोटर्स सड़क पर उतारने जा रही है ऐसे ट्रक, जो बिना पेट्रोल- डीजल से चलेंगे

Tata Truck 2025 : टाटा मोटर्स सड़क पर उतारने जा रही है ऐसे ट्रक, जो बिना पेट्रोल- डीजल से चलेंगे
 
Tata Truck 2025
Tata Truck 2025: Tata Motors is going to launch such trucks on the road, which will run without petrol and diesel.

Tata Truck 2025 : हरित ऊर्जा से संचालित और इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग देश और दुनिया में बढ़ती जा रही है। इसी दिशा में टाटा मोटर्स कदम बढ़ाते हुए हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन से चलने वाले ट्रकों को मार्च में शुरुआती स्तर पर सड़कों पर उतारेगी। जिसके चलते देश के आर्थिक संसाधनों में खर्ज की खपत कम आएगी। इस तरह भारत में हरित ऊर्जा से चलने वाले वाहनों की भरमार बढ़ेगी और धुआं मुक्त वाहनों से वातवरण में प्रदूषण की कमी आएगी।  

‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 हुआ तैयार
टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि, ग्लोबल व्हीकल एक्जीबिशन ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 में पिछले हफ्ते टाटा मोटर्स ने हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन द्वारा संचालित ट्रक को देश के सामने लॉन्च किया था। कंपनी दोनों प्रौद्योगिकियों हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन और ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन के लिए तैयार की जा रही है।

सबसे पहले इन क्षेत्रों में चलेंगे हाईड्रोजन ट्रक
टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन वाले ट्रक इसी तिमाही से सड़कों पर नजर आने लगेंगे. इसे तीन मार्गों मुंबई-पुणे, जमशेदपुर-कलिंगनगर और मुंबई-अहमदाबाद पर चलाया जाएगा. वाघ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुरुआती स्तर पर जो अनुभव हासिल होगा उसका इस्तेमाल उत्पाद को बेहतर बनाने के साथ-साथ हाइड्रोजन ईंधन के लिए बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में किया जाएगा.दरअसल, हाइड्रोजन ईंधन सेल से संचालित ट्रक में पेट्रोल का उपयोग नहीं किया जाता है। क्योंकि, वे बिजली उत्पन्न करने के लिए हाइड्रोजन का इस्तेमाल करते हैं।