Haryana Family ID Update : हरियाणा फॅमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट, लोगों को नहीं मिल रहा बुढ़ापा पेंशन का लाभ

Haryana Family ID Update: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आए रही है। जहाँ लोगों को फैमिली आईडी ( Haryana Family Id) में आय ज्यादा व उम्र कम दर्शाने की वजह से उनकी बुढ़ापा पेंशन नहीं बन पा रही है।
योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा जागृति मोर्चा (Haryana Jagriti Morcha) के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता राजेश सिंधू ने कहा कि सरकार की ओर से हर सरकारी योजना ( Goverment Scheme) के लाभ के लिए फैमिली आईडी ( Haryana Family Id) में दर्ज आय को मुख्य आधार माना जा रहा है।
सरकार की इन शर्तों से गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों (economically backward people)को योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के फायदे से महरूम होना पड़ रहा है।
उन्होंने सरकार से उक्त शर्त को खत्म करने की मांग की। वे शनिवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने लोगों का हालचाल जाना और क्षेत्र की सामूहिक समस्याएं जानीं।
इस दौरान लोगों ने पीने के पानी की दूषित सप्लाई, बेदम हुए सीवरेज व्यवस्था की शिकायत की। उनका कहना था कि प्रशासन उनकी इन समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। इस वजह से वे नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है।
लोगों को काटने पड़ रहे बुढ़ापा पेंशन के लिए चक्कर
अधिक जानकारी के लिए बता दे की कुछ लोगों ने बताया कि फैमिली आईडी ( haryana Family ID Update) में आय ज्यादा व उम्र कम दर्शाने की वजह से उनकी बुढ़ापा पेंशन नहीं बन पा रही है। इसके लिए वे न जाने कहां कहा चक्कर लगा चुके हैं।
युवकों को नहीं मिल रहा लाभ
इसी तरह एक अन्य बेरोजगार युवक ने बताया कि फैमिली आईडी ( haryana Family ID Update) में ज्यादा आय दिखा दी, लेकिन उतनी आय है ही नहीं। ज्यादा आय दिखाने की वजह से वे स्वयं रोजगार के लिए सरकारी मदद नहीं ले पा रहे हैं। जबकि उनके पास गुजर बसर के लिए कोई सहारा नहीं है। इस मौके पर पाल सिंह, रोशनी, कर्ण सिंह काजल, माया देवी, महता आदि मौजूद रहे।