Movie prime

Haryana farmers: हरियाणा के किसानों को यह फसल लगाने पर सरकार देगी 1000 रुपए प्रति एकड़

 
Hr

हरियाणा सरकार ने रासायनिक खाद पर किसानों की निर्भरता कम करने के लिए ढेंचा उगाने पर जोर दिया है। प्रदेश में कोई किसान ढेंचा उगाता है तो हरियाणा सरकार उस किसान को एक हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन रा​शि देगी। यह रा​शि सीधे किसानों के खाते में डाली जाएगी। इस योजना से प्रदेश के तीन लाख से अ​धिक किसानों को लाभ होगा। 
 

प्रदेश के कृ​षिमंत्री श्याम सिंह राणा ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में चार लाख एकड़ भूमि पर फसल विवि​धिकरण का लक्ष्य रखा गया हैं। इसमें ढेंचा की फसल को प्रमुखता दी जा रही है। इस योजना से तीन लाख से अ​धिक किसानों को लाभ होगा। किसानों को अपना पंजीकरण करवाना होगा, इसके बाद उनको यह रा​शि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। 


जैविक खाद होगी तैयार
सरकार ने यह योजना भूमि की उर्वरा श​क्ति को बढ़ाने के लिए चलाई है। ढेंचा एक प्राकृतिक खाद है, जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने, नमी बनाए रखने और उत्पादन लागत घटाने में सहायक है। इस प्रकार की योजना हरियाणा में पहली बार लागू की गई है। बहुत से लोग अपने भूमि की श​क्ति बढ़ाने के लिए ढेंचा उगाते हैं और उसको मिट्टी के साथ जोत देते हैं, इससे जैविक खाद बन जाती है।

अब ऐसे किसानों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन रा​शि भी मिलेगी तो उनको दोगुना लाभ होगा। ढेंचा नाइट्रोजन ​स्थिरीकरण करती हैं और नाइट्रोजन की पूर्ति करती है। ​इससे मिट्टी की संरचना बेहतर होती है तथा​ मिट्टी की उपजाऊ श​क्ति भी बढ़ती है। जिस खेत में ढेंचा की फसल को जोतकर मिट्टी के साथ मिला दिया है, उस खेत में आपको खाद डालने की जरूरत नहीं है। इससे किसानों को बचत भी होगी तथा उनकी जमीन की उर्वरा श​क्ति भी बढ़ृेगी।