Ayushman Chirayu Yojana : हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए आई राहत भरी खबर, आयुष्मान-चिरायु योजना के पात्र मरीजों का उपचार बंद नहीं करेंगे अस्पताल

Haryana Ayushman Chirayu Yojana : हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि पिछले काफी दिनों से आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड वाले लोग काफी चिंतित थे क्योंकि उनका फ्री इलाज पर लगभग रोक लग चुकी थी।
अस्पतालों ने हरियाणा सरकार से बकाया न मिलने के कारण फ्री इलाज की सेवा रोकने की चेतावनी दी थी। अब इन लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है क्योंकि चंडीगढ़ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार हरियाणा में बुधवार से पात्र गरीब लोगों का इलाज में किसी भी तरह की कोई दिक्क्त नहीं आने वाली है।
आयुष्मान कार्ड योजना से फ्री इलाज था बंद
अधिक जानकारी के लिए बता दे की कुछ दिनों से हरियाणा सरकार और निजी अस्पतालों के बीच खींचातानी चल रही थी जिसके कई बैठकों के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला था। अंत में नीचे वालों ने आयुष्मान कार्ड के तहत मिलने वाली फ्री इलाज सेवा को बंद करने का निर्णय लिया, क्योंकि उनके अनुसार सरकार पर 400 करोड रुपए से ज्यादा का बकाया पैसा उधार था
हरियाणा में आयुष्मान कार्ड योजना के तहद होगा अब फ्री इलाज
हरियाणा के करीब 600 प्राइवेट अस्पतालों के लंबित बिलों में लगभग 200 करोड रुपए सरकार पर बकाया है। हरियाणा के अध्यक्ष डॉ महावीर जैन और आयुष्मान अस्पताल विंग के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश अरोड़ा के अनुसार अधिकतर डाक्टर चाहते थे कि बैठक की रिपोर्ट सामने आनी चाहिए और अंततः राज्य सरकार ने इसे जारी कर दिया
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के भरोसे के मुताबिक हम 31 मार्च तक भुगतान के लिए इंतजार करेंगे। यदि आश्वासन को पूरा नहीं किया गया तो बैठक बुलाकर पूर्ण रूप से अस्पतालों में इलाज बंद कर दिया जाएगा। आइएमए हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन ने लंबित भुगतान पर सरकार से ब्याज देने की मांग भी की है।
निजी अस्पतालों के बिल पास होने में आ रही है परेशानी
वहीं दूसरी तरफ निजी अस्पताल संचालक इस बात से भी परेशान है कि उनके बिलों से अनावश्यक कटौतियों की जा रही है। यही नहीं बिल पास होने में भी उन्हें काफी दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की उन्होंने यह कहकर बिल पर आपत्ति दी कि मरीज को इतने दिन अस्पतालों में क्यों रखा गया वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो एक डॉक्टर के सामने मरीज का जीवन बचाना सबसे बड़ा उद्देश्य होता है
31 मार्च तक होगा बकाया राशि का भुगतान
हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर चिरायु आयुष्मान योजना के पात्र मरीजों का उपचार फिर से शरू हो गया है। वह अस्पतालों में गरीब मरीजों का इलाज जारी रखेंगे। इस संबंधे में सोमवार को बैठक की गई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन मरीजों का इलाज इन अस्पतालों में किया जाएगा, उनका भुगतान 31 मार्च तक कर दिया जाएगा। अभी 1.20 लाख लंबित बिलों में लगभग 200 करोड़ रुपये सरकार पर बकाया हैं।