Movie prime

Summer vacation: स्कूलों में इस तारीख से शुरू हो जाएंगी गर्मियों की छुट्टियां

 
Sv

इस समय पड़ रही तेज गर्मी के चलते बच्चे अब स्कूल की छुट्टियां होने का इंतजार करने लग गए हैं। तेज गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण चेहरे झुलसने लग गए हैं। इस बार दिल्ली में 11 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। यह छुट्टियां 30 जून तक चलेंगी। बच्चों को पूरे 51 दिन के लिए छु​ट्टियां मिलेंगी। ऐसे में बच्चे अपनी छुट्टियों में अपने परिवार के साथ घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं। इसके अलावा अ​भिभावक भी बच्चों की छुट्टियों का इंतजार करते हैं ताकि छुट्टियों में वह किसी टूर पर जा सकें। इसके अलावा काफी बच्चे अपनी रिश्तेदारियों में भी जाते हैं। जैसे नाना-नानी के पास जाने के लिए बच्चों के पास यही एक उचित समय होता है। 
 

पूरी तरह से आराम करने का समय
गर्मियों की छुट्टियों को बच्चे तथा अ​भिभावक आराम करने का एक अच्छा समय मानते हैं। काफी बच्चे तो स्कूल की छुट्टियां शुरू होते ही कुछ ही दिनों में अपना पूरा गृहकार्य करके फ्री हो जाते हैं, उसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ टूर का कार्यक्रम तय करते हैं। अपने यहां पड़ रही तेज गर्मी के कारण बच्चे घरों में ही दुबकने को मजबूर हो जाते हैं, लेकिन कहीं बाहर घूमने के लिए जाना उनके लिए उचित रहता है। इन छुट्टियों में वह ऐसी जगह जा सकते हैं, जहां पर गर्मी नहीं हो। इसलिए बच्चों और उनके अ​भिभावकों के लिए यह गर्मी की छुट्टियां फुल रीसेट का समय होता है। ​


28 जून को ​शिक्षक करेंगे स्कूलों में वापसी
​शिक्षा निदेशालय ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि ​शिक्षकों को स्कूलों में 28 जून को ही लौटना होगा। वह बच्चों से पहले ही स्कूल में आकर सभी प्रकार की तैयारियां शुरू कर सकें ताकि एक जुलाई को जब स्कूल खुलें तो बच्चों की पढ़ाई किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हो और स्कूल आते ही उनकी पढ़ाई शुरू हो जाए।