Movie prime

New National Highway: हरियाणा के इस शहर को मिला एक और नया ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे, नई साल से होगा शुरू

ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352 ए निर्माण हेतु वर्ष 2018 में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हुई थी। उसने इस नेशनल हाईवे का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा करने हेतु डेड लाइन रखी गई थी। लेकिन समय पर काम नहीं हो पाया। ऐसे में इसकी डेडलाइन बढ़ाकर नवंबर 2023 कर दी गई। बाद में इसकी डेडलाइन फिर से एक बार बढ़ानी पड़ी और इसे मार्च 2024 कर दी गई।
 
NEW NATONAL HIGHWAY IN JIND
नेशनल हाईवे 352 ए की होगी रोहतक-संगरूर नेशनल हाईवे और जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी

New National Highway in Haryana: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले को नववर्ष पर बड़ी सौगात मिलेगी। जींद से सोनीपत का सफर आसान बनाने हेतु जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352 ए का निर्माण लगभग पूरा किया जा चुका है। जींद जिलावासियों को इस ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे की नए साल पर सौगात मिल जाएगी। हाईवे से लोग सीधा सोनीपत का सफर आसानी से तय कर सकेंगे। 

वर्तमान में जहां सोनीपत जाने में ढाई घंटे लग रहे हैं वहीं इस हाईवे से मात्र डेढ़ घंटे में सोनीपत पहुंच जाएंगे और 1 घंटे का समय बचेगा। वाहन चालकों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी। यह हाईवे 10 जनवरी के बाद शुरू कर दिया जाएगा। इस हाइवे को बनाने में लगभग 1350 करोड़ रुपये की लागत आई है। 

नेशनल हाईवे 352 ए की होगी रोहतक-संगरूर नेशनल हाईवे और जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी

जींद और सोनीपत के बीच बनाए गए 80 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे को जींद के नए बस अड्डे के पास रोहतक-संगरूर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ दिया गया है। वहीं जिले से गुजर रहे जम्मू कटरा नेशनल हाईवे से भी जोड़ने की तैयारी भी चल रही है। एक तरफ जहां रोड कनेक्टिविटी का काम पूर्ण होने के बाद लोग जम्मू-कटरा जाने के लिए इस हाईवे का भी सहारा ले सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ इस हाईवे के बनने के बाद जींद में विकास को बढ़ावा मिलेगा।

ग्रीनफील्ड हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जींद जिले में कंपनियां और उद्योग स्थापित करने को तवज्जो मिलेगी, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। वर्तमान में जिला 152डी, 352 रोहतक-संगरूर, हिसार-चंडीगढ़, जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड से भी जम्मू-कटरा एनएच से जुड़ा हुआ है।

ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352 ए का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में हुआ था शुरू

ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352 ए निर्माण हेतु वर्ष 2018 में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हुई थी। उसने इस नेशनल हाईवे का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा करने हेतु डेड लाइन रखी गई थी। लेकिन समय पर काम नहीं हो पाया। ऐसे में इसकी डेडलाइन बढ़ाकर नवंबर 2023 कर दी गई। बाद में इसकी डेडलाइन फिर से एक बार बढ़ानी पड़ी और इसे मार्च 2024 कर दी गई।

इससे पहले ग्रीनफील्ड राजमार्ग के लिए जिले में 13 गांवों की 409 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। यह हाईवे जिले के निर्जन, पिंडारा, लखमीरवाला, बराह खुर्द, बराह कलां, खरकरामजी, चावरी, ललित खेड़ा, भिड़ताना, मोरखी, मालसरी खेड़ा, भंभेवा, सिवानामाल गांव से होकर निकल रहा है।

मिनी सिंह, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआई सोनीपत ने बताया कि ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352ए का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। नए साल पर 10 जनवरी के बाद इस हाईवे को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।