Movie prime

Mandsaur News: आदिवासी महिला की जमीन पर कब्जा, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

 
MANDSAUR NEWS, MP NEWS

Mandsaur News: शहर के अरनियाकुमार गांव की आदिवासी महिला ज्योतिबाई पति कालूलाल भील ने पुश्तैनी कृषि भूमि पर जबरन कब्जे का आरोप लगाया है। बुधवार को उसने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के माध्यम से कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। पीड़िता ने बताया कि उसका परिवार भील समाज से है। वर्षों से मजदूरी और खेती कर जीवन-यापन कर रहा है।

ज्ञापन में बताया कि पीड़िता के ससुर नारू पिता बगदु मीणा के नाम गांव में सर्वे नंबर 203/2 और 205 की कुल 1.26 हेक्टेयर भूमि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। यह जमीन परिवार लंबे समय से जोत रहा है। आरोप है कि मितुल-घीसालाल मित्तल ने धोखाधड़ी कर सिर्फ एक बीघा जमीन के बदले छह बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। मित्तल ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करवाई। शासकीय रिकॉर्ड में हेराफेरी की। 

ज्ञापन में यह भी बताया कि यह सब तत्कालीन पटवारी और तहसीलदार की मिलीभगत से हुआ। इससे पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। कांग्रेस एससी विभाग के महेश वीरवार और अन्य कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से मांग की है कि राजस्व रिकॉर्ड सहित निष्पक्ष जांच हो। दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाए। पीड़िता ने प्रशासन से अपील की है कि आदिवासी समाज की जमीन की रक्षा की जाए। दबंगों की अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए।