HKRN से लगे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार इन्हें दिखा सकती है घर का रास्ता, जानिए वजह

HKRN News: हरियाणा में HKRN के द्वारा लगे इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा में हाल ही ग्रुप-डी के कर्मचारियों की नियमित भर्ती होने के बाद उनकी ज्वॉइनिंग कराने के आदेश जारी हो गए हैं।
HKRN के इन कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी
अधिक जानकारी के लिए बता दे की ऐसे में उन एचकेआरएन कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है, जिनका सर्विस का समय पांच साल से कम है। ग्रुप-डी के नियमित कर्मचारियों की ज्वॉइनिंग अब जिलों में कराई जाएगी। इसे लेकर आदेश जारी किए गए हैं। एचकेआरएन के जो कर्मचारी जॉब सिक्योरिटी एक्ट के अधीन लाभ पात्र है, उन्हें नहीं हटाया जाएगा।
आदेशों में कहा मानव संसाधन विभाग द्वारा नवनियुक्त कॉमन कैडर ग्रुप-डी कर्मचारियों को उस पद व जिले में कार्यभार ग्रहण कराना है, जिस पर उनकी नियुक्ति की गई है।
जिलेवार सूची सभी विभागाध्यक्षों को ईमेल द्वारा भेजी जा चुकी है। आदेशों में कहा गया है कि यदि जिस पद पर पहले से ही आउटसोर्सिंग नीति भाग-2 के तहत लगे ग्रुप-डी स्तर के अनुबंधित कर्मचारी 15 अगस्त, 2019 से पहले से लगा है, तो ऐसे कर्मचारी को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा।
31 दिसंबर तक जिलों से मांगी रिपोर्ट
नव नियुक्त ग्रुप-डी कर्मचारियों और हरियाणा अनुबंधित कर्मचारी (सेवा की सुरक्षा) अधिनियम के दायरे में आने वाले एचकेआरएन कर्मचारियों के एडजस्ट करने के बाद जिला स्तर पर पद रिक्त नहीं है तो एचकेआरएनएल के माध्यम से पांच साल से कम सर्विस वालों को हटाया जाएगा। मानव संसाधन विभाग ने इसे लेकर 31 दिसंबर तक जिलों से रिपोर्ट मांगी है।