Winter holiday update Rajasthan: राजस्थान में 11 जनवरी तक बड़ा शीतकालीन अवकाश, इन जिलों में शिक्षा अधिकारी ने किया लेटर जारी, फटाफट करें चेक

Winter holiday extend in Rajasthan: राजस्थान प्रदेश स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन अवकाश (WINTER SCHOOL HOLIDAY) को शिक्षा विभाग द्वारा आगे बढ़ाने की खबर लगाई थी। आज प्रदेश के कई जिलों में शीतकाल में अवकाश 11 जनवरी तक बढ़ाने (WINTER SCHOOL HOLIDAY EXTEND IN RAJASTHAN) हेतु शिक्षा अधिकारियों द्वारा लेटर जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि राजस्थान प्रदेश में लगातार कड़की की ठंड पड़ रही है। पिछले दिनों प्रदेश में हुई बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में बच्चों के शीतकालीन अवकाश को 11 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए सभी स्कूलों को लेटर जारी कर सूचना दे दी गई है।
राजस्थान प्रदेश के इन जिलों में रहेंगे 11 जनवरी तक स्कूल बंद
राजस्थान प्रदेश में बच्चों के शीतकालीन अवकाश (WINTER SCHOOL HOLIDAY UPDATE IN RAJASTHAN) को 11 जनवरी तक बढ़ा दिया है। वहीं 12 जनवरी को रविवार के चलते स्कूलों में छुट्टियां रहेगी। प्रदेश के गंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर, कोटपूतली बहरोड़, खेरथल-तिजारा झुंझुनू, चूरू, डीग, सवाई माधोपुर और झालावाड़ जिले में 11 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की आदेश दिए गए हैं।
प्रदेश में लगातार हो रही तापमान में गिरावट के कारण दिन-प्रतिदिन ठंड में बढ़ोतरी होती जा रही है। वहीं पहाड़ी राज्यों में पड़ रही लगातार भारी बर्फबारी के कारण शीतलहर का प्रकोप भी जारी है जिसके चलते स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
इन जिलों में रहेगा 8 और 9 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
आज प्रदेश के कई राज्यों में शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टरों द्वारा 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश (WINTER SCHOOL HOLIDAY UPDATE) को बढ़ाया गया है। वहीं प्रदेश के कोटा, डीग, भरतपुर, धौलपुर, बारां और चित्तौड़गढ़ जिले में 9 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके अलावा जयपुर, करौली, भीलवाड़ा, डीडवाना-कुचामन, ब्यावर और टोंक में आठ जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया है। डीडवाना-कुचामन में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का शीतकालीन अवकाश अवकाश 8 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
देखिए राजस्थान के विभिन्न जिलों में 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश हेतु जारी किए गए लेटर-: