Sainik School Admission : ख़ुशख़बरी! सैनिक स्कूलों में दाखिले की तारीख आगे बढ़ी, अब 23 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि

Sainik School admission : हरियाणा के भिवानी जिले में सैनिक स्कुल (Sainik School admission) में दाखिला लेने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।
बता दे की डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि सैनिक स्कूलों (Sainik School admission) में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) के माध्यम से वर्ष 2025-2026 के लिए कक्षा छठी व नौवीं में दाखिले के लिए पहले 13 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। परंतु अब ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली (online platform system) पर अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी गई है।
कैसे करें आवेदन
बता दे की डीसी महावीर कौशिक( DC Mahavir Kaushik) ने बताया की इसके लिए पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट www.exams.nta.ac.inassie पर 23 जनवरी तक ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली (online platform system) के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली के रूप में होगी।
छठी व नौवीं में दाखिले
सैनिक स्कूल के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार सैनिक स्कूलों में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि एक अप्रैल 2013 तथा 31 मार्च 2015 (Both dates are valid) और कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए छात्रों की जन्मतिथि एक अप्रैल 2010 और 31 मार्च 2012 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए।
कक्षा छठी व नौवीं में दाखिले अनुमानित सीटों पर होंगे हैं, जोकि कभी भी घटाई या बढ़ाई जा सकते हैं।
67 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिए आरक्षित
उन्होंने बताया कि हरियाणा के सैनिक स्कूलों में 67 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिए और 33 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के लिए आरक्षित हैं। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, सामान्य ज्ञान (Science and Social Studies), भाषा और बुद्धि परीक्षण (intelligence test) विषयों से संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 150 मिनट होगी।
इसी तरह नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, अंग्रेजी, बुद्घि परीक्षण (इंटेलिजेंस), सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 180 मिनट होगी। अभ्यर्थी को वेबसाइट पर केवल ऑनलाइन आवेदन (online application) करना होगा और ऑनलाइन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 23 जनवरी है।