हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी, हिसार के आदमपुर में 17 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, अभी चेक करें सैलरी समेत जरुरी बातें

Haryana Rojgar Mela: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। बता दे की हिसार के आदमपुर में 17 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, जिसमे ITI पास युवाओं को पक्की नौकरी मिलने वाली है। भर्ती से जुडी जानकारी निचे दी गई है।
रोजगार मेलाः- दिनांक 17-02-2025
जारी आदेश में किया लिखा गया है
उक्त संदर्भ में आपको सूचित किया जाता है कि दिनांक 17-02-2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान, आदमपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निम्न कम्पनियां भाग ले रही है।
Sr. No.
Name of Company
Location
Trade
1.
Aisin Automotive Haryana Pvt. Ltd. Rohtak (Haryana)
Rohnak (Haryana)
All Engg. Trades
Job Type
Apprenticeship/ B. Voc/lob
Salary/ Stipend
14500-
2
L&T Construction
Jadcherla Hyderabad
Piner, Welder, Masen, Job Carpenter, Draughtsasan Civil and Plumber Trades
3.
Shri Kristina forging Pvt. Lad. Kalanaur
Kalas (Rohtak)
18000/-P.M
All Engg. Trades
Apprenticeship Job
(02 Months Free training)
17500/-
कम्पनी में मिलेगी ये सुविधाएँ
:- फ्री बस, फ्री ड्रेस & शूज, कैंटीन (Subsidize) इत्यादि,
जरुरी दस्तावेज
1 दसवीं कक्षा की मार्कशीट (10th Certificare )
2 बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट (12th Certificate )( If You Have)
3 ITI final Certificare
4 पैन कार्ड
5 अद्धर कार्ड
6 पासपोर्ट साइज फोटो
अत आपसे अनुरोध है कि आप अपने संस्थान के सम्बन्धित व्यवसायों के वर्ष 2021-22, 2023- 23. 2023-24 के पासशुद्धा छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित दिनांक 17-02-2025 को प्रात 09:30 बजे इस संस्थान में भेजने का कष्ट करें।
पृष्ठांकन क्रमांक 386-327
प्रधानाचार्य,
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान, आदमपुर, (हिसार)
दिनाक 07/02/25 उपरोका की एक-एक प्रति निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतू प्रेषित है:
अतिरिक निर्देशक (शिक्षा) कौशल विकास एक और प्रशि० विभाग, हरियाणा-पंचकुला। रोजगार कार्यालय अधिकारी, हिसार।
प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान, आदमपुर हिसार।