Haryana Jobs: हरियाणा बेरोजगार युवाओं को सैनी सरकार का तोहफा, जल्द 2 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

Haryana Jobs: हरियाणा में बेरजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा में सैनी सरकार जल्द 2 लाख युवाओं को नौकरी देने का एलान किया है। हरियाणा में भाजपा की सरकार में अब तक एक लाख 71 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान सीएम सैनी ने ये एलान किया।
हरियाणा सीएम ने युवाओं की तारीफ के पढ़े कसीदे
अ राष्ट्रीय युवा महोत्सव ( National Youth Festival) के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्यमंत्री ( Nayab Singh Saini) ने कहा कि पिछले युवा महोत्सव में दूसरे स्थान पर रहा हरियाणा इस बार निश्चित तौर पर प्रथम स्थान हासिल करेगा।
हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है। हरियाणा का युवा ( Haryana Youth) जिस भी मैदान पर खड़ा होता है, उसकी एक अलग पहचान होती है। आज देश-दुनिया में हरियाणा की पहचान धाकड़ के रूप में है और यहां के युवा धाकड़ हैं। इसलिए युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ें।
'युवा के साथ हर वक्त कड़ी है सरकार - नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरी ( Goverment Jobs) देकर युवाओं को सम्मान देने का काम किया है। युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है।
शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण ( skills training) प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ा रही है। साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भी युवाओं को सहायता दी जा रही है, ताकि हरियाणा के युवा नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार या विदेशों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार ( Haryana Goverment) हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है।
सरकारी टीचर की ट्रांसफर को लेकर अच्छी खबर
हरियाणा शिक्षा विभाग ने 31 मार्च 2025 तक ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके लिए मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( VC ) के माध्यम से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एमआईएस और एचआरएमएस पोर्टल पर शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों का डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
संपूर्ण डाटा अपलोड होने के बाद अध्यापकों की उनके घर के नजदीक स्कूल में ड्यूटी लगाई जाएगी। पोर्टल में अध्यापकों पर कोर्ट में किसी प्रकार का स्टे होने पर उसकी वर्तमान में स्थिति दर्शाई जानी जरूरी है।
मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने एकल शिक्षक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भेजे गए शिक्षकों का डाटा एमआईएस पोर्टल ( MIS Portal) पर उनके पूर्व स्थान से ही भरने हेतु आदेश दिए हैं। उन्होंने यह इस काम को पूरा करने हेतु एक सप्ताह का लक्ष्य रखा है।
इसलिए आप भी अगर अपने घर के पास के स्कूल मे ट्रांसफर लेना चाहते हैं तो 31 मार्च से पहले पहले पोर्टल पर अपना संपूर्ण विवरण डाल दें। ज्ञात हो कि अक्टूबर 2023 से अध्यापकों के तबादले अटके हुए हैं।