जयभारत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्रता दिवस

आसन गांव स्थित जयभारत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर गांव की प्रसिद्ध महिला कविता ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनील सैनी ने की। इस अवसर पर विद्यालय में वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने दी देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां
नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में राजकीय उच्च विद्यालय घासो खुर्द में गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने देशभक्ति गानों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवक तन्नू व युवा क्लब के प्रधान कपिल शर्मा ने की। स्वयंसेवक तन्नू द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। प्रतिभागियों की प्रस्तुति का आकलन अध्यापक आदर्श कुमार द्वारा किया गया, जिसमें ग्रुप नृत्य में सिमी ग्रुप प्रथम रहा और भाषण प्रतियोगिता में नीतिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहरू युवा केंद्र की तरफ से प्राध्यापक सीमा मैडम को बतौर अतिथि सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ अन्य विजेता प्रतिभागियों को भी मैडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।