SCHOOL HOLIDAY EXTEND UPDATE: राजस्थान में बढ़ाई जा सकती है शीतकालीन छुट्टियां, प्रदेश में बढ़ रही ठंड के चलते शिक्षा विभाग ले सकता है बड़ा फैसला

SCHOOL HOLIDAY EXTEND IN RAJASTHAN: देश में नए साल का स्वागत बच्चों ने शीतकालीन अवकाश (WINTER SCHOOL HOLIDAY) के साथ किया। उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में नववर्ष पर बच्चों को शीतकालीन छुट्टियां दी गई है। राजस्थान प्रदेश में भी इन दोनों बच्चे शीतकालीन अवकाश (WINTER SCHOOL HOLIDAY IN RAJASTHAN) का आनंद ले रहे हैं।
प्रदेश के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। राजस्थान शिक्षा विभाग (RAJASTHAN EDUCATION BOARD) में 6 जनवरी 2025 को प्रदेश के सभी स्कूलों को निर्धारित समय पर खोलने हेतु पहले से ही लेटर जारी कर रखा है। ऐसे में बच्चों के पास छुट्टियों (SCHOOL HOLIDAY) की सिर्फ दो दिन बचे हैं। लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण स्कूलों में चल रहे शीतकालीन अवकाश (SCHOOL HOLIDAY EXTEND IN RAJASTHAN) को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
शिक्षा विभाग से जुड़े का अधिकारी ने बताया कि अगर प्रदेश के स्कूलों में जारी शीतकालीन अवकाश को अधिक ठंड की वजह से आगे बढ़ाया जाता है तो इसकी सूचना शिक्षा विभाग की तरफ से लेटर जारी कर सभी स्कूलों को दे दी जाएगी। हालांकि अभी तक शिक्षा विभाग की तरफ से शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने को लेकर किसी प्रकार का आधिकारिक लेटर जारी नहीं किया गया है। लेकिन शिक्षा विभाग राजस्थान प्रदेश के स्कूलों में 5 जनवरी (रविवार) तक घोषित किए गए विंटर वेकेशन को आगे बढ़ा सकता है।
पंजाब में शिक्षा विभाग ने 7 दिन बढ़ाया शीतकालीन अवकाश
राजस्थान प्रदेश की सीमा को टच करने वाले पंजाब राज्य में शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक राज्य के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (WINTER SCHOOL HOLIDAY) घोषित किया था। लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश को 7 दिन बढ़कर 7 जनवरी तक कर दिया।
ज्ञात हो कि पंजाब प्रदेश में हाल ही में हुई बारिश के बाद तापमान (PUNJAB WEATHER) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश (INTER SCHOOL HOLIDAY EXTEND IN PUNJAB) को आगे बढ़ने का फैसला लिया। ऐसे में राजस्थान प्रदेश के स्कूलों में भी अगर ठंड बढ़ती है तो शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाया जा सकता है।
हरियाणा में 15 जनवरी तक रहेंगे सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल बंद
हरियाणा प्रदेश में सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (WINTER SCHOOL HOLIDAY IN HARYANA) की घोषणा की है। प्रदेश के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से शीतकालीन छुट्टियां शुरू हो चुकी है, जो 15 जनवरी तक चलेंगी। हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी सभी स्कूलों में लगभग 15 जनवरी तक ही शीतकालीन अवकाश (SCHOOL HOLIDAY UPDATE) रहेगा।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्थान प्रदेश में भी राजस्थान शिक्षा विभाग बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन अवकाश को 5 जनवरी से आगे बढ़ा सकता है। क्योंकि 5 जनवरी के बाद भी राजस्थान प्रदेश के पड़ोसी राज्यों के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश जारी रहेगा।