Movie prime

Pushpa 2 today box office collection: पुष्पा भाऊ के रीलोडेड वर्जन ने फिर मचाया धमाल, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

Pushpa 2 today box office collection: पुष्पा भाऊ के रीलोडेड वर्जन ने फिर मचाया धमाल, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड
 
Pushpa 2 today box office collection
Pushpa Bhau's reloaded version created a stir again, broke all records

Pushpa 2 box office collection update: पुष्पा भाऊ अब अपने रीलोडेड वर्जन के साथ नए अवतार में लौट आया है। लोगों को पुष्पा 2 फिल्म का रीलोडेड वर्जन इतना पसंद आया है कि रविवार को एक बार फिर इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें हैं। पुष्पा 2 ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसने 46वें दिन में इतनी कमाई की है। वहीं 47वें दिन भी पुष्पा 2 (Pushpa 2 47th Day box office collection)  ने लाखों में कमाई की है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग का खुमार अभी तक लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।

आपको बता दें कि तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज को डेढ़ महीने से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन इसका जादू अभी काम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले डेढ़ महीने में कई बड़ी फिल्में भी सिनेमाघरों में आई और चली भी गई। लेकिन अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- द रूल की सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। यह फिल्म रिलीज के 46वें दिन (Pushpa 2 46th day box office collection)  एक बार फिर से कमाई के मामले में अपनी पुरानी फॉर्म में लौटते हुए वीकेंड पर धमाकेदार कारोबार किया। वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई ने सबको हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं कि वीकेंड पर पुष्पा 2 का कितना कलेक्शन हुआ है। 

देखिए वीकेंड पर पुष्पा 2 ने कैसे मचाया धमाल 

पुष्पा-2 बीते महीने 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने के बाद अब भी थिएटर्स में धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने वीकेंड पर 46वें दिन एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर पलटी मारते हुए शॉकिंग कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार जारी हुए आंकड़ों की माने तो पुष्पा 2 46वें दिन करीब 1.50 करोड़ की कमाई कर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सब को चौंका दिया। यह पहली फिल्म है जिसने 46वें दिन इतनी कमाई की है। वहीं 47वें दिन भी पुष्पा-2 कमाई के मामले में ठीक-ठाक रही। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने 47वें दिन 20 लाख के लगभग बिजनेस किया है। 

41वें दिन भी पुष्पा-2 ने की थी अच्छी कमाई

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को रिलीज हुए 47 दिन हो गए हैं। इस फिल्म की कमाई में अब भी बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। 
ज्ञात हो कि अल्लू अर्जुन की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने पूरी दुनिया में पिछले डेढ़ महीनों से तहलका मचा रखा है। ‘पुष्पा 2’ ने अपनी लोकप्रियता के चलते कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। रिलीज के 41वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जहां 1.5 करोड़ रुपये रहा, वहीं रविवार को भी इस फिल्म का कलेक्शन डेढ़ करोड़ रहा।

इसके अलावा अभी तक ‘पुष्पा 2’  के कुल बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन (Pushpa 2 total box office collection) की बात करें तो यह 1229 करोड़ रुपये पर कर चुका है। हालांकि आज पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कुछ गिरावट देखने को मिली है। 47वें दिन आज सोमवार (20 जनवरी) को पुष्पा 2 ने लगभग 20 लाख का कलेक्शन किया है।