Movie prime

Haryana News: हरियाणा में जिला शिक्षा अधिकारी ने छुट्टियों में स्कूल खोलने पर लिया कड़ा फैसला, नोटिस किया जारी

हरियाणा प्रदेश में शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (winter school holiday in Haryana)  घोषित किया था। शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश घोषित करने के बावजूद प्रदेश के कई जिलों में धड़ल्ले से निजी स्कूल खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों पर अब शिक्षा विभाग सख्त कार्यवाही करने के मूड में आ गया है।
 
HARYANA EDUCATION BOARD ACTION ON SCHOOL
DAV पुलिस पब्लिक स्कूल पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ने किया नोटिस जारी
 

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में जिला शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश के दौरान खोले जा रहे स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने छुट्टियों के दौरान प्रदेश में कई निजी स्कूल खोलने के कारण सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया है।  गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश में शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (winter school holiday in Haryana)  घोषित किया था। शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश घोषित करने के बावजूद प्रदेश के कई जिलों में धड़ल्ले से निजी स्कूल खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों पर अब शिक्षा विभाग सख्त कार्यवाही करने के मूड में आ गया है। शीतकालीन अवकाश के दौरान जो स्कूल खुले मिल रहे हैं, उनको शिक्षा विभाग की तरफ से सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

पानीपत जिले के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ने किया नोटिस जारी

हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों शिक्षा विभाग के आदेशों को दरकिनार करते हुए शीतकालीन अवकाश के दौरान भी स्कूल खोले जा रहे हैं। स्कूल खोलने का ऐसा ही एक मामला पानीपत जिले से सामने आया है। पानीपत जिले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छापेमारी के दौरान पुलिस लाइन, पानीपत स्थित DAV पुलिस पब्लिक स्कूल शीतकालीन अवकाश के दौरान खुल पाया गया। जिस पर  जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु लेटर जारी किया है। ऐसे स्कूल जो शीतकालीन अवकाश के दौरान भी बच्चों को लगातार क्लास लगाने हेतु स्कूलों में बुला रहे हैं,  शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों की मान्यता रद्द करने के भी आदेश दिए हैं। 

हरियाणा में 15 जनवरी तक रहेंगे सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल बंद 

HARYANA WINTER SCHOOL HOLIDAY LATER

हरियाणा प्रदेश में शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (winter holiday) करने के आदेश जारी कर रखे हैं। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार प्रदेश के सभी स्कूल (School open date in Haryana) 16 जनवरी को निर्धारित समय पर खोले जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी प्रदेश के कई जिलों में लगातार बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने अब से स्कूलों को चिन्हित कर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।

देखिए जिला शिक्षा विभाग, पानीपत ने क्या लिखा है स्कूल के खिलाफ जारी किए गए लेटर में 

PANIPAT EDUCATION OFFICER LATTER

जिला शिक्षा विभाग, पानीपत ने शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल खोलने को लेकर पानीपत स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के खिलाफ लेटर जारी करते हुए लिखा कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा आज दिनांक-03.01.2025 को D.A.V. Police Public School, Police Line Panipat का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विधालय में कक्षा-8 से 12 तक की कक्षाएं संचालित थी, जोकि विभागीय आदेशक्रमांक-2/2-2023 ACD (12) दिनांक-27.12.2024 की अवहेलना है। ऐसा करके विधालय द्वारा सरकारी आदेशो की अनदेखी की गई हे तथा अपने आपको अनुशासनात्मक कार्यवाही का पात्र बनाया है। अतः उक्त विवरणानुसार विभागीय अनदेखी के कारण विधालय के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की सिफारिश की जाती है।