हरियाणा स्कुल शिक्षकों की बाद लापरवाही आई सामने, अब शिक्षा विभाग ने दिए ये सख्त आदेश

Haryana News: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ स्कुल शिक्षकों की बड़ी लापवाही सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा के शिक्षा विभाग के पास 6000 ऐसे गुरूजी है जिनका मोबाइल नंबर गलत है।
डेटा सत्यापन से लेकर स्थानांतरण तक हो रहा है प्रभावित
वैसे तो ये बड़ी बात नहीं लग रही है इस शिक्षकों को ,लेकिन इस सरकार को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की सही मोबाइल नम्बर न होने के कारण ओटीपी (OTP) शिक्षकों के मोबाइल नंबर पर नहीं जाता। इसलिए MIS पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं तक पहुंचने, ब्लॉक और स्कूल वरीयताओं को भरने, डेटा सत्यापन के लिए सामान्य स्थानांतरण अभियान प्रभावित हो रहे हैं।
अब शिक्षा विभाग हुआ सख्त
अधिक जानकारी के लिए बता दे की अब इसके लिए हरियाणा के माध्यम शिक्षा निदेशालय में आईटी के डिप्टी डायरेक्टर (Deputy Director of IT) ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है।
शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों के मोबाइल नंबर ठीक करने को लेकर सख्ती कर दी है। वहीं जल्दी से सभी का डाटा अपडेट किया जाएगा।
इस जिले में सबसे ज्यादा सामने आई लापरवाही
बता दे की प्रदेशभर की बात करें तो सबसे अधिक शिक्षक गुरुग्राम के हैं, जिनके मोबाइल नंबर गलत दर्ज हैं। गुरुग्राम जिले के कुल 433 शिक्षकों के मोबाइल नंबर गलत हैं। वहीं अंबाला जिले के 431 शिक्षक इस लिस्ट में शामिल हैं। जबकि सबसे कम शिक्षक चरखी दादरी ( Chrakhi Dadari) जिले के हैं, जहां के 83 शिक्षकों के मोबाइल नंबर गलत हैं। झज्जर जिले के 159 शिक्षक शामिल हैं।