80 हजार से ज्यादा राशन उपभोक्ताओं का ई-केवाइसी न होने पर राशन बंद, अब 31 अगस्त तक अंतिम मौका
Barwani News: खरगोन जिले में राशन लेने वाले 14.78 लाख से अधिक लोगों को 30 जून तक ई-केवाइसी कराना था। इनमें से 13.38 लाख ने प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन 80 हजार से अधिक लोगों ने अभी तक ई-केवाइसी नहीं कराई है। ऐसे लोगों का राशन बंद कर दिया गया है। शासन ने अब 31 अगस्त तक अंतिम मौका दिया है। इस दौरान सर्वे कर इन लोगों को चिन्हित कर ई-केवाइसी कराई जाएगी। इसके बाद भी न करने वालों के नाम पोर्टल से हटा दिए जाएंगे।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सभी पात्र हितग्राहियों के लिए ई-केवाइसी अनिवार्य है। इसका उद्देश्य स्मार्ट पीडीएस को मजबूत बनाना और असली लाभार्थियों को समय पर राशन देना है। सरकार ने जून, जुलाई और अगस्त के लिए जून में ही एडवांस राशन जारी कर दिया था।
जुलाई की समीक्षा में 5 करोड़ 32 लाख से अधिक लोगों की ई-केवाइसी होनी थी, जिसमें अभी 10% बाकी है। इसलिए सभी कलेक्टरों को आदेश दिया गया है कि वे 31 अगस्त तक ई-केवाइसी पूरा करें।खरगोन जिले में 9 नगरीय निकाय और 9 जनपद पंचायत हैं। यहां कुल 670 राशन दुकानें हैं, जिनमें लगभग 14 लाख 78 हजार लोगों के नाम दर्ज हैं।
जून तक 88% लोगों ने ई-केवाइसी कराई थी। 14,080 नाम हटाने के बाद भी 1.25 लाख हितग्राही बाकी थे। तीन माह का राशन एक साथ बांटने से कुछ की ई-केवाइसी कराई गई। अब भी करीब 80 हजार लोगों की प्रक्रिया बाकी है।ई-केवाइसी कराने वाले हितग्राहियों को अगस्त तक का राशन पहले ही जारी हो चुका है। जिले में ई-केवाइसी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बची हुई संख्या के लिए सर्वे कर प्रक्रिया कराई जा रही है। अब जो भी हितग्राही 31 अगस्त तक अपने दस्तावेज लेकर आएंगे, उनकी ई-केवाइसी कराई जाएगी ताकि उन्हें राशन की सुविधा बनी रहे। एसएस मुवेल, जिला आपूर्ति अधिकारी, खरगोन।



























