Movie prime

JIND NEWS:बारहवीं कक्षा की छात्रा अंकिता बनी मिस फेयरवेल

बारहवीं कक्षा की छात्रा अंकिता बनी मिस फेयरवेल
 

पुलिस लाइंस स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी को आशीर्वाद समारोह के रूप में आयोजित किया गया। समारोह में अंकिता को मिस फेयरवेल व आदित्य को मिस्टर फेयरवेल के रूप में, कोमल व रितिक को बेहतरीन शैक्षणिक उपलब्धियों और कुसुम व गौरव को खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बारहवीं के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर किया गया। तत्पश्चात बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने टावर बनाओ, कपल डांस, बैलेंस आदि गेम में भाग लेकर खूब लुत्फ उठाया।

हृदया, खुशी, कनिका, जिज्ञासा, अंशिका, गरिमा की सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विद्यार्थियों द्वारा दी गई रैंप वॉक की शानदार प्रस्तुति ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। कोमल, कोशिका और अंकिता ने कविता के माध्यम से अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। फेयरवेल पार्टी में ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति शाम के चार बजे तक जारी रही। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, रैंप वॉक शामिल रहे। ग्यारहवीं कक्षा  के छात्रों की ओर से आयोजित इस पार्टी में सबने मिलकर धमाल मचाया। प्रधानाचार्या रजनी यादव ने आशीर्वचनों में कहा कि तुम अपने जीवन में हमेशा ऊंचाइयों को छूते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करो।

FROM AROUND THE WEB

News Hub